Khabarwala 24 News Hapur:(साहिल अंसारी) AKP (PG) College आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ‘सूचना एवं प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ’ की अध्यक्षा प्रोफेसरआभा शुक्ला कौशिक के नेतृत्व में आभासी पटल पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। अध्ययन अध्यापन के क्षेत्र में निरंतर आई.टी. सेल की बढ़ती भूमिका को देखते हुए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में प्राध्यापिकाओं के साथ छात्राओं ने भी भागीदारी की।
पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन से किया स्पष्ट (AKP (PG) College)
गलगोटिया कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी उत्तर प्रदेश में कार्यरत एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मीनाक्षी यादव ने ‘रोल ऑफ़ आई.सी.टी. इन एजुकेशन”पर बोलते हुए उन सभी बातों को विस्तार पूर्वक बताया जिसकी आवश्यकता ऑनलाइन कक्षाएं लेने पर होती हैं। क्लासरूम से लेकर एग्जाम, असाइनमेंट सभी कुछ किस प्रकार ऑनलाइन संचालित किया जाए,पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन द्वारा उन्होंने स्पष्ट किया।
कार्यक्रम को अत्यंत रोचक एवं ज्ञानवर्धक बनाया (AKP (PG) College)
स्कूल का साइंसेज क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, दिल्ली एन.सी.आर. की असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ. प्रीति ने आई.सी. टी टूल्स यूज्ड इन लर्निंग टीचिंग प्रोसेस के अंतर्गत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( कृत्रिम मेधा) की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इसके अतिरिक्त अनेक जानकारियां उन्होंने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन द्वारा छात्राओं को दी तथा कार्यक्रम को अत्यंत रोचक एवं ज्ञानवर्धक बनाया। कार्यक्रम का संचालन आई टी सेल की सदस्या प्रोफेसर मनीला रोहतगी ने अत्यंत कुशलता पूर्वक किया।
धन्यवाद ज्ञापन किया (AKP (PG) College)
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर साधना तोमर ने दोनों ही वक्ताओं के प्रस्तुति की उपयोगिता को रेखांकित किया तथा भविष्य में महाविद्यालय में भी उनकी प्रस्तुति कराने हेतु निमंत्रित भी किया। कार्यक्रम की समाप्ति पर प्रोफेसर करुणा गुप्ता ने उपस्थित प्राध्यापिकाओं एवं छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापन किया।