Khabarwala 24 News Hapur (साहिल अंसारी): AKP (PG) College आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ‘सप्त दिवसीय संस्कृत संभाषण कार्यशाला’ का आयोजन “संस्कृत भारती” के सहयोग से संस्कृत विभाग द्वारा किया गया। कार्यशाला का प्रयोजन सामान्यतः समस्याओं के समाधान एवं योजनाओं के विधान हेतु किया जाता है।
सरल एवं अत्यंत रोचक कार्यक्रमों को होगा आयोजन (AKP (PG) College)
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर साधना तोमर द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। छात्राओं ने वाग्देवी की वंदना को स्वर दिया। सर्वविदित है कि”संस्कृत भारती” संस्था निरंतर भारतीय संस्कृति तथा देववाणी संस्कृत के प्रचार- प्रसार हेतु जनसामान्य के लिए सरल एवं अत्यंत रोचक कार्यक्रमों का आयोजन करती आ रही है। उसी क्रम में महाविद्यालय में आयोजित संभाषण कार्यशालाएं भी हैं, जो देववाणी में रचित ग्रंथों की महत्ता तथा उनमें निरूपित विषय वस्तु की प्रासंगिकता को रेखांकित करती हैं।
सात दिन तक चलेगी कार्यशाला (AKP (PG) College)
‘संस्कृत भारती’ की शिक्षिका एवं महाविद्यालय की पुरातन छात्रा दिव्या आज से आरंभ हुई कार्यशाला में सात दिन तक संस्कृत संभाषण के रोचक एवं सरल, सुगम तरीके बताने का कार्य करेंगीं । संस्कृत विभाग की अध्यक्षा प्रोफेसर संगीता अग्रवाल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए अपने संभाषण में संस्कृत भाषा को जन सामान्य हेतु सरल एवं सुगम बनाकर भावाभिव्यक्ति का माध्यम बनाने पर बल दिया।
आॅनलाइन भी भागेदारी की (AKP (PG) College)
महाविद्यालय का संस्कृत विभाग एम.ओ.यू. द्वारा के.एम.जी.पी.जी. कॉलेज, बादलपुर से संबद्ध है अतः कार्यशाला में बादलपुर के शिक्षकों एवं छात्राओं ने भी ऑनलाइन भागीदारी की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मीनू वर्मा ने किया। कार्यक्रम की समाप्ति पर प्रो. वासुधाश्री ने उपस्थित प्राध्यापिकाओं एवं छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापन किया।