AKP(PG) College Khabarwala 24 News Hapur (साहिल अंसारी) : आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के इतिहास विभाग की अध्यक्षा प्रोफेसर मनीला रोहतगी के नेतृत्व में एक” हापुड़ में ऐतिहासिक स्थलों के शैक्षिक भ्रमण” का आयोजन किया गया। वस्तुत: पुरातात्विक धरोहरों से परिचित कराना तथा भ्रमण हेतु निर्धारित स्थान के ऐतिहासिक मूल्य को निर्धारित करना ही शैक्षिक भ्रमण का उद्देश्य होता है।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर साधना तोमर ने छात्राओं को संबोधित कर भ्रमण पर जाने तथा जानकारी जुटाना के लिए शुभकामनाएं दीं ।इतिहास विभाग की स्नातक प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय वर्ष की छात्राओं को असौड़ा स्थित किला दिखाया गया। यह किला लगभग 400 वर्ष पुराना है। पांच मंजिले किले में झरोखा सुरंग तथा दीवारों पर चित्रकला देखने को मिली। इस भ्रमण में तीस छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रोफेसर करुणा गुप्ता तथा सुषमा सैनी ने भी भ्रमण में भागीदारी की। इतिहास विभाग के अध्यक्षा प्रोफेसर मनीला रोहतगी ने छात्राओं को किले की संपूर्ण जानकारी दी तथा उसके स्थापत्य से परिचित कराया।