Khabarwala 24 News Hapur : AKP(PG)College आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग की अध्यक्षा प्रोफेसर अरुणा शर्मा के निर्देशन में शोध कार्य कर रही छात्रा देवकी रानी द्वारा शोध प्रबंध के पूर्व प्रस्तुतीकरण का (प्री सबमिशन) आयोजन किया गया। शोध प्रबंध अंतिम रूप से जमा कराने के पूर्व की यह एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है।
देवकी रानी ने अपने शोध प्रबंध “रिटेलिंग ऑफ मिथ्स इन द नावेल्स ऑफ़ कविता काने”का सारांश पढ़ कर सुनाया तथा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन द्वारा भी अपने कार्य को समझाने का प्रयास किया। स्त्री सशक्तिकरण के परिपेक्ष में लिखा गया शोध प्रबंध निश्चित रूप से आज के समय में प्रासंगिक है।
छात्रा के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी (AKP(PG)College)
अंग्रेजी विभाग की प्रवक्ता प्रोफेसर आभा शुक्ला कौशिक ने मिथकीय स्त्री चरित्रों पर अपने विचार रखे तथा ‘कविता काने’की औपन्यासिक शैली से परिचित कराया। निर्देशिका प्रोफेसर अरुणा शर्मा ने अपने संबोधन भाषण में “कविता काने” के उपन्यासों में वर्णित स्त्री पात्रों की स्त्री सशक्तिकरण के अतिरिक्त अन्य संदर्भों की भी समुचित व्याख्या प्रस्तुत की एवं शोध छात्रा देवकी रानी को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
शोध प्रबंध के विषय वस्तु की प्रशंसा की (AKP(PG)College)
AKP(PG)College की प्राचार्या प्रोफेसर साधना तोमर ने शोध प्रबंध के विषय वस्तु की प्रशंसा की तथा “स्त्री सशक्तिकरण” को केंद्रीय संवेदना के रूप में रेखांकित करने के लिए छात्रा को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में अंग्रेजी विभाग की छात्राएं एवं महाविद्यालय की शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।