Monday, April 21, 2025

Akshay Kumar Kesari 2 अक्षय कुमार की फिल्म ने संडे को लिया बड़ा जंप, ‘केसरी 2’ को मिला जनता की तारीफों का फायदा, इतनी हुई कमाई

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Akshay Kumar Kesari 2 अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स के साथ थिएटर्स में रिलीज हुई। क्रिटिक्स से तो फिल्म को पॉजिटिव रिव्यूज मिले ही, जनता ने भी पहले शोज से ही फिल्म की तारीफ करनी शुरू कर दी। जलियांवाला बाग से जुड़ी एक अनसुनी कहानी पर्दे पर लेकर आई ‘केसरी 2’ ऑडियंस को पसंद आने लगी और इसका फायदा फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भी हो रहा है। पहले दिन बहुत साधारण शुरुआत के बाद अक्षय की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी जंप मिलनी शुरू हुई। संडे की ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि ‘केसरी 2’ को तीसरे दिन अच्छा जंप मिला है।

‘केसरी 2’ का संडे कलेक्शन (Akshay Kumar Kesari 2)

अक्षय की फिल्म ने 7.84 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी। इसमें फिल्म की एडवांस बुकिंग से ज्यादा थिएटर्स में रिलीज के दिन बुक हुए टिकट्स का योगदान रहा। पहले दिन मिले पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ का फायदा ‘केसरी 2’ को शनिवार के दिन हुआ और 25% से ज्यादा जंप के साथ फिल्म ने 10 करोड़ का कलेक्शन किया।

बॉक्स ऑफिस के अनुमान (Akshay Kumar Kesari 2)

संडे की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स के अनुमान बताते हैं कि तीसरे दिन अक्षय की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर 20% से ज्यादा का जंप लिया। संडे को फिल्म ने 12 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया है और अब 3 दिन में ‘केसरी 2’ का कलेक्शन करीब 30 करोड़ रुपये हो गया है।

कम कमाई के बाद गुड न्यूज (Akshay Kumar Kesari 2)

अक्षय के स्टारडम के लिहाज से देखें तो पहले वीकेंड में 30 करोड़ का आंकड़ा छोटा जरूर नजर आता है मगर इसमें ये फैक्टर जोड़ना जरूरी है कि अक्षय पिछले 3 साल से बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल कर रहे हैं और इसी साल की शुरुआत में उनकी फिल्म ‘स्काईफोर्स’ कोई कमाल करने में नाकामयाब रहीझ

दशक पहले वीकेंड कलेक्शन (Akshay Kumar Kesari 2)

अक्षय की फिल्में करीब एक दशक पहले 30 करोड़ रुपये की रेंज में वीकेंड कलेक्शन किया करती थीं लेकिन 3 साल में 10 फ्लॉप फिल्में दे चुके अक्षय की नई फिल्म को लेकर, ऑडियंस का संशय समझा जा सकता है। अगले दो दिनों में ‘केसरी 2’ की कमाई का लगातार ग्रोथ दिखाना बॉक्स ऑफिस के लिए अच्छा संकेत है।

जनता में पॉजिटिव माहौल (Akshay Kumar Kesari 2)

इससे ये पता चल रहा है कि जनता में ‘केसरी 2’ को लेकर पॉजिटिव माहौल है और लोग फिल्म को एक मौका दे रहे हैं। सोमवार को अगर अक्षय की फिल्म शुक्रवार के मुकाबले बेहद कम गिरावट के साथ आगे बढ़ती है तो ये तय हो जाएगा कि ये थिएटर्स में लंबी चलने वाली है।

अच्छा टोटल कर सकती है (Akshay Kumar Kesari 2)

‘केसरी 2’ के लिए एक अच्छी खबर ये भी है कि अगले लगभग 10 दिनों में इसके सामने कोई दूसरी बड़ी बॉलीवुड फिल्म नहीं आने वाली। ऐसे में अगर जनता का सपोर्ट मिला तो ‘केसरी 2’ बॉक्स ऑफिस पर एक अच्छा टोटल खड़ा कर सकती है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles