Wednesday, December 11, 2024

Akshay Kumar Priyadarshan Films बॉलीवुड के बड़े स्टार्स में से एक अक्षय कुमार को नहीं था डायरेक्टर प्रियदर्शन पर भरोसा, लगा ‘हेराफेरी’ होगी फ्लॉप

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Akshay Kumar Priyadarshan Films बॉलीवुड के बड़े स्टार्स में से एक अक्षय कुमार पिछले 3 सालों में करीब 10 फ्लॉप फिल्में डिलीवर कर चुके हैं। हालांकि इनमें से कई प्रोजेक्ट ऐसे थे, जो अनाउंसमेंट के वक्त ही हिट नजर आ रहे थे

मगर फाइनल प्रोडक्ट उस तरह का नहीं रहा, जैसी उम्मीद जनता ने की थी। क्या अक्षय डायरेक्टर्स को सजेशन नहीं देते, उन्हें चीजें बदलने के लिए नहीं कहते। इस सवाल के जवाब में अब अक्षय ने कहा है कि वो पूरी तरह खुद को डायरेक्टर के आगे सरेंडर कर देते हैं, फिर फिल्म चाहे कैसी भी बने।

कुछ डायरेक्टर्स लकीर के फकीर होते हैं (Akshay Kumar Priyadarshan Films)

अक्षय कुमार ने डायरेक्टर्स के साथ काम करने के तरीके पर कहा, ‘कुछ डायरेक्टर्स छोड़ देते हैं (कि अपने हिसाब से किरदार प्ले करो), कुछ डायरेक्टर्स लकीर के फकीर होते हैं कि इस किरदार को तो ऐसे ही करना है। वो हर डायरेक्टर की बात मानते हैं क्योंकि आखिरकार वही कैप्टन होता है। उन्होंने जोक करते हुए कहा, ‘वो अलग बात है कि वो टाइटैनिक के कैप्टन हैं या किसी दूसरे जहाज के।

मैं उसके विश्वास के हिसाब ही चलूंगा (Akshay Kumar Priyadarshan Films)

आगे उन्होंने कहा, ‘मैं उन लोगों में से हूं जो विश्वास रखते हैं कि भैया अब ओखली में सर दे दिया है और अगर हमें पता भी है कि वो गलत जा रहा है, फिर भी मैं उसके विश्वास के हिसाब ही चलूंगा। आखिरी दम तक. कभी-कभी गलत भी हो जाता हूं। सामने वाला सही साबित होता है क्योंकि पिक्चर चल जाती है।

‘हेराफेरी’ के चलने पर अक्षय को था शक (Akshay Kumar Priyadarshan Films)

जब अक्षय से पूछा गया कि वो कौन से डायरेक्टर हैं, जिनकी फिल्म में उन्हें विश्वास नहीं था, लेकिन फिल्म जमकर चली तो उन्होंने बिना एक भी सेकंड सोचे तुरंत कहा-‘प्रियदर्शन’। अक्षय ने आगे कहा, ‘मैं उनके साथ काम करते हुए सीख रहा था, समझ रहा था. हेराफेरी उनके साथ मेरी पहली फिल्म थी।

राजकुमार और नीरज वोहरा से सीखा (Akshay Kumar Priyadarshan Films)

मैं पहली बार काम कर रहा था, और वो…(ग्रेट डायरेक्टर हैं)। उनका ऐसा था कि अक्षय ऐसा-ऐसा करना है, उसका पायजामा उतर जाएगा, उसका नाड़ा खुल जाएगा… मैंने उनसे कॉमेडी सीखी। मैंने राजकुमार संतोषी जी से सीखा और नीरज वोहरा से सीखा जो अब दुनिया में नहीं रहे।

छलांग मार-मार कर करियर बनाया (Akshay Kumar Priyadarshan Films)

एक रोल में स्टीरियोटाइप होने के बारे में अक्षय ने कहा कि एक वक्त ऐसा था कि उन्हें सिर्फ एक्शन फिल्में ही मिलती थीं और वो इन्हें करते भी जाते थे। डायरेक्टर्स फिल्म की कहानी में स्पीड स्लो पड़ने पर उनके छत से कूदने का सीन ऐड कर देते थे। इसपर अक्षय ने हंसते हुए कहा, ‘मैंने छलांग मार-मार कर करियर बना लिया।

टॉम क्रूज स्टंट्स नहीं कर रहे अक्षय (Akshay Kumar Priyadarshan Films)

इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा, ‘लोग हमसे आकर कहते हैं कि आप उनकी तरह स्टंट क्यों नहीं करते? मैं उनसे कहता हूं कि बेटा इस स्टंट पर जितने पैसे लगे हैं वो कौन देगा? जितने पैसे में उनका एक स्टंट होता है। उतने में हमारे यहां दो-तीन फिल्में बन जाएंगी। ऐसा नहीं है कि हम नहीं कर सकते, लेकिन हमारे यहां अभी वो सेटअप नहीं है।

प्रोजेक्ट्स की कमी नहीं उनके पास (Akshay Kumar Priyadarshan Films)

‘बॉलीवुड का टॉम क्रूज’ कहे जाने पर अक्षय इस टाइटल से बचते नजर आए। भले ही अक्षय की पिछली कई फिल्में नाकाम रही हों लेकिन उनके पास नए प्रोजेक्ट्स की कमी नहीं है। 2025 में अक्षय ‘स्काईफोर्स’, ‘जॉली एल.एल.बी. 3’, ‘हाउसफुल 5’ और ‘वेलकम टू द जंगल’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles