Khabarwala 24 News New Delhi: Akshay Kumar हिंदी सिनेमा के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म ‘सिरफिरा’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई। अब उनका पूरा फोकस अपनी आगामी फिल्म ‘खेल खेल में’ पर है। यह फिल्म 5 अगस्त को रिलीज हो रही है। खिलाड़ी जोरो-शोरो से फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। हालांकि, फिल्म की रिलीज से पहले खिलाड़ी कुमार एक नेक काम भी किया है।
अक्षय कुमार ने खिलाया लंगर (Akshay Kumar)
मुंबई की सड़कों पर लोगों को खाना खिलाते हुए अक्षय कुमार की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उनके एक फैन क्लब ने लंगर का वीडियो शेयर किया है, जिसमें अक्षय और उनकी टीम जुहू, मुंबई में अपने घर के बाहर लोगों को खाना परोसते दिख रहे हैं। खबर है कि अक्षय अपनी आगामी फिल्म की सफलता के लिए यह नेक काम कर रहे हैं।
अक्षय कुमार मास्क पहने दिखे (Akshay Kumar)
वीडियो में अक्षय कुमार चेहरे पर मास्क पहने दिख रहे हैं और एक महिला को खाने की प्लेट दे रहे हैं। फिर महिला दूसरों को लंगर का खाना लेने के लिए बुलाती है। अक्षय के इस काम से नेटीजंस काफी प्रभावित हो गए हैं। सभी ने वीडियो के कमेंट सेक्शन में दिल को छू लेने वाले कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा, “अक्षय कुमार सर बहुत जमीन से जुड़े हुए हैं।” एक ने लिखा, “वह कितने विनम्र हैं.” तीसरे यूजर ने लिखा, “अक्की पाजी, दिल जीत लिया।
फिल्म इस दिन होगी रिलीज (Akshay Kumar)
फिल्म ‘खेल खेल में’ 15 अगस्त 2024 को रिलीज हो रही है. बॉक्स ऑफिस पर यह कई फिल्मों के साथ क्लैश होती दिखने वाली हैं। फिल्म जॉन अब्राहम की फिल्म ‘वेदा’ और राजकुमार राव व श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ से टकराएगी. इनके अलावा ‘थंगालन’ और ‘डबल इस्मार्ट’ जैसी फिल्में भी इस दिन ही रिलीज हो रही है। देखना दिलचस्प होगा कि ये फिल्म अक्षय के ऊपर से फ्लॉप का टैग हटा पाएगी या नहीं।