Khabarwala 24 News New Delhi: Akshaya Tritiya अक्षय तृतीया साल के सर्वाधिक शुभ दिनों में से एक है। आज 10 मई को अक्षय तृतीया तिथि सूर्योदय से पहले 4 बजकर 17 मिनट से शुरू होकर 11 मई को रात 2 बजकर 50 मिनट तक रहेगी। जबकि, अक्षय तृतीया पर पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह में 5 बजकर 33 मिनट से लेकर दोपहर के 12 बजकर 18 मिनट तक रहेगा।
आजीवन मिलता है फल (Akshaya Tritiya)
मान्यता है कि इस दिन कोई शुभ काम करने से उसका पुण्य कभी कम नहीं होता है और उसका फल आजीवन मिलता रहता है। कहते हैं, इस विशेष दिन को कुछ खास उपाय करने से जीवन में सुख और समृद्धि में बढ़ोतरी होती है। धन प्राप्ति के लिए यहां अक्षय तृतीया के दिन किए जाने वाले 3 उपाय बताए गए हैं, जिसे अपना कर आप लाभ उठा सकते हैं। चलिए जानते हैं, क्या हैं ये उपाय?
अक्षय तृतीया के उपाय (Akshaya Tritiya)
दक्षिणावर्ती शंख के ये उपाय (Akshaya Tritiya)
सनातन धर्म में शंख काफी पवित्र माना गया है। मान्यता है कि सही प्रकार का शंख घर में सही जगह रखने से आर्थिक संकटों से मुक्ति मिलती है। अक्षय तृतीया के दक्षिणावर्ती शंख को घर लाने से लाभ होता है। देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु की प्रतिमा या फोटो के सामने शंख को सामने रखकर विधिवत पूजा के बाद इसे घर या दुकान में तिजोरी रखने जगह या धन के स्थान पर रखने से धन और समृद्धि में बढ़ोतरी होने की संभावना बढ़ जाती है।
कुबेर यंत्र के ये उपाय (Akshaya Tritiya)
भगवान कुबेर देवताओं के खजांची हैं। मान्यता है कि कुबेर यंत्र घर में रखने कभी धन-धान्य की कमी नहीं होती है। अक्षय तृतीया के दिन कुबेर यंत्र की विधि-विधान से पूजा कर उसे भी दक्षिणावर्ती शंख की तरह घर या दुकान में धन के स्थान पर रख सकते हैं। इस यंत्र को जागृत रखने के लिए की इसकी पूजा हर पर्व-त्योहार पर जरूर करें।
पीपल या बरगद पेड़ के ये उपाय (Akshaya Tritiya)
अक्षय तृतीया के दिन पीपल या बरगद पेड़ लगाना शुभ माना गया है। पीपल में जहां भगवान विष्णु सहित त्रिदेवों का वास होता है, वहीं बरगद में भगवान विष्णु और देवी सावित्री बसते हैं। इन वृक्षों को लगाने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं और घर में सुख-शांति आती है।
Disclaimer : यहां दी गई जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। Khabarwala 24 News इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।