Khabarwala 24 News New Delhi: Akshaye Khanna Birthday अभिनेता विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर है। उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है। आज अक्षय खन्ना अपना 19 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। एक्टर का जन्म 28 मार्च 1975 को हुआ था। वहीं उनके करियर की शुरुआत 1997 में फिल्म ‘हिमालय पुत्र’ से हुई थी। आपको बता दें कि फिल्मों में रोमांस और कई बार शादी कर चुके एक्टर रियल लाइफ में सिंगल हैं।
जुड़ते-जुड़ते रह गया रिश्ता (Akshaye Khanna Birthday)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्षय खन्ना की शादी की बात करिश्मा कपूर से चलाई गई थी, लेकिन बात नहीं बन पाई। बताया जाता है कि करिश्मा के पिता रणधीर कपूर ने विनोद खन्ना के घर पर बेटी का रिश्ता भेजा था, लेकिन बबीता कपूर नहीं चाहती थीं कि करिश्मा अपने करियर के पीक पर शादी करें। अगर बबीता कपूर अड़ंगा नहीं लगाती तो आज करिश्मा, अक्षय खन्ना की लवली वाइफ होतीं।
अक्षय खन्ना को अकेले रहना है पसंद (Akshaye Khanna Birthday)
अक्षय खन्ना 49 साल के हो गए हैं, लेकिन अभी भी उनका नाम बैचलर सितारों की लिस्ट में ही शामिल है। एक्टर ने खुद खुलासा करते हुए कहा था कि अब इस उम्र में उन्हें अकेले ही रहना अच्छा लगता है। इसके साथ अक्षय खन्ना लाइम लाइट से दूर ही रहना पसंद करते हैं। अक्षय को स्पॉट कर पाना काफी मुश्किल होता है।
किन किन फिल्मों में आ चुके हैं नजर (Akshaye Khanna Birthday)
अक्षय खन्ना को फिल्म ‘ताल’ से दौलत और शोहरत दोनों मिली थी। ये फिल्म 1999 में आई थी और सुपरहिट रही थी और वह रातों रात सुपरस्टार बन गए थे। फिल्म में अक्षय ऐश्वर्या राय के साथ रोमांस करते दिखाई दिए थे।इसके बाद वह ‘दिल चाहता है’ ‘हमराज’, ‘हंगामा’, ‘हलचल’, ‘रेस’ और ‘दहक’ जैसी फिल्मों में दिखाई दिए। कुछ समय पहले एक्टर को अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 में देखा गया था।