Khabarwala 24 News Hapur: Alert नववर्ष को लेकर हापुड़ पुलिस अलर्ट है। होटल-लाॅज में संदिग्ध लोगों की चेकिंग शुरू कर दी है। एसपी ने अधीनस्थों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। नव वर्ष के जश्न के दौरान अगर शराब पीकर किसे ने उत्पात मचाया या ड्रंक एंड ड्राइविंग की तो हवालात में ही बोलने पड़ सकता है हैप्पी न्यू ईयर। पुलिस ने जश्न को शांतिपूर्वक ‘मनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली पुलिस की 13 अतिरिक्त टीमें शहर में गश्त करेंगी।
नए साल के स्वागत का है उत्साह (Alert)
नव वर्ष 2024 की युवाओं ने तैयारी पूरी कर ली है। बच्चों और युवाओं में नव वर्ष 2024 के स्वागत को लेकर अलग उत्साह देखने को मिल रहा है। होटल और रेस्तरा सजकर तैयार हो गए हैं। अब सिर्फ 31 दिसंबर की रात को घड़ी की दोनों सुईयों का 12 पर आने का इंतजार है। वहीं कुछ लोग नया साल मनाने के लिए जनपद से बाहर गए हुए थे। कुछ युवाओं ने दिल्ली, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा जाकर नया साल मनाने का प्लान बनाया है।
इन स्थानों पर शहर में लगेंगे बैरियर (Alert)
शहर में नए मेरठ तिराहा, एसएसवी चौकी, तहसील चौपला, मेरठ रोड तिराहा, फ्रीगंज रोड, अतरपुरा चौपला, पक्का बाग चौराहा पर पुलिस बल तैनात रहेगा और संदिग्ध लोगों और वाहनों की तलाश की जा रही है।
क्या कहती है पुलिस
पुलिस का कहना है कि नए साल का जश्न शांति पूर्वक मनाएं। एेसा कोई कार्य न करें जिससे दूसरे को परेशानी हो। अगर शांति व्यवस्था किसी ने खराब की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की टीमें लगातार गश्त पर रहेंगी। नियमत तोड़ने वालों को तुरंत हिरासत में लिया जाएगा।
आबकारी विभाग की टीमें भी सतर्क
आबकारी विभाग की टीम भी सतर्क हो गई है। जनपद में अगर कोई भी होटल या रेस्टोरेंट में बिना अनुमति के शराब परोसता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आबकारी विभाग की टीम की एेसे लोगों पर पैनी नजर रखी जाएगी। शहर के अंदर और बाहर स्थित होटल, रेस्टोरेंटों और ढाबों पर विशेष निगाह रहेगी। आबकारी विभाग की टीमें इसको लेकर गठित कर दी गई है।