खबरwala 24 न्यूज अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के डोनर कोर्ट गुट चुनाव में हापुड़ के रहने वाले खालिद मसूद के गुट ने भारी 791 मतों से शानदार जीत हासिल की। दस पदों पर हुए चुनाव में इस गुट के सभी प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। स्थानीय लोगों ने इस जीत पर खालिद मसूद को बधाई दी है।
गौरतलब है कि एएमयू के डोनर कोर्ट के दस कोर्ट सदस्यों के लिए चुनावी प्रक्रिया को हुई थी। 1650 मतदाताओं में 102 ने विश्वविद्यालय में शामिल होकर मतदान किया था। 1502 मतदाताओं ने बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान किया था। जिन मतदाताओं के घर बैलेट पेपर नहीं पहुंच सके थे, एेसे 102 मतदाताओं ने 22 जनवरी को कैंपस में पहुंचकर वोट डाले थे।
बुधवार से मतणना विश्वविद्यालय के प्राशासनिक भवन में शुरू हुई थी। गुरुवार सुबह तक यह प्रक्रिया जारी रही। मुख्य चुनाव अधिकारी इकबाल अली खान ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। उन्होंने पहले विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की। उसके बाद चुनावी मैदान में खड़े सभी प्रत्याशियों के नाम के बाद उनको प्राप्त हुए मतों की घोषणा की।
खालिद मसूद ग्रुप को मिले सर्वाधिक वोट
चुनाव में पूर्व राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त खालिद मसूद वर्तमान में राष्ट्रीय लोकदल अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। उनके पूरे गुट ने जीत तो दर्ज कराई ही है। सभी प्रत्याशियों को सबसे ज्यादा मत भी खालिद मसूद को प्राप्त हुए। उन्होंने 7891 मतों से जीत दर्ज कराई है।
यह रहे विजयी प्रत्याशी
खालिद मसूद, सैयद नदीम अहमद, हाफिज इलियास खान, फकहीर बिन सबीर, खालिद मसूद-1, मोहम्मद नदीम हुसैन, सुहेल अहमद नियाजी, शोएब एली, सैय्यद मोहम्मद अहमद अली, अशरद जमाल जैदी जिमी विजयी रहे।
हापुड़वासियों ने किया जीत पर हर्ष व्यक्त
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के डोनर कोर्ट गुट चुनाव में हापुड़ के रहने वाले खालिद मसूद के गुट ने भारी मतों से शानदार जीत हासिल करने पर मोइज नईम, शादाब चौधरी, सुधीर गुप्ता, आकिल खान, अफजाल अहमद, अनवार चौधरी, हाजी मुस्तफा, बलबीर सिंह आदि ने उनकी जीत पर शानदार बधाई दी।
—————