Khabarwala 24 News Hapur: All India Kayastha Mahasabha अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की बैठक में देवेन्द्र सक्सेना को जनपद हापुड़ शाखा का अध्यक्ष और विकास सक्सेना को महासचिव बनाया गया। सभी सदस्यों ने कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को बधाई दी।
उदय सिन्हा बने संरक्षक (All India Kayastha Mahasabha)
बैठक में इसके अलावा पराग सक्सेना व दीपक रंजन सिन्हा को उपाध्यक्ष, पवन सक्सैना, पीयूष जौहरी को सचिव बनाया गया। वरिष्ठ अधिवक्ता व हापुड़ बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष उदय सिन्हा को प्रान्तीय कमेटी में लेने की घोषणा करते हुए हापुड़ शाखा का संरक्षक बनाया गया।
इनकी देख रेख में हुआ चुनाव (All India Kayastha Mahasabha)
बैठक में मेरठ से प्रान्तीय अध्यक्ष आन्नद कुमार जौहरी तथा प्रान्तीय उपाध्यक्ष अशोक कुमार सक्सेना मौजूद रहे। जिनके सरंक्षण मे कार्यकारिणी में नए पदाधिकारी चुने गए। आनंद कुमार जौहरी एवं अशोक कुमार सक्सेना ने सभा को संबंधित किया।
यह रहे मौजूद (All India Kayastha Mahasabha)
बैठक मै पराग सक्सेना, वीना सक्सेना, पीयूष सक्सेना, अनिल कुमार सक्सेना, महा सचिव रामपुर जनपद सहित काफी सदस्य मौजूद रहे।