Monday, April 28, 2025

All Ola Electric Scooter ओला के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी, कीमत 80 हजार रुपये से शुरू, कई सेफ्टी फीचर्स से लैस

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : All Ola Electric Scooter ओला इलेक्ट्रिक ने अपने S1 जनरेशन 3 पोर्टफोलियो की डिलीवरी शुरू कर दी है। इसे हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। ओला के ये नए ई-स्कूटर ‘MoveOS 5’ के साथ आते हैं, जो समर्पित EV ऑपरेटिंग सिस्टम है। कंपनी ने अपनी S1 Gen 3 सीरीज को ज्यादा पावरफुल मिड-ड्राइव मोटर, चेन ड्राइव, बेहतर टॉप स्पीड और बढ़ी हुई रेंज के साथ लॉन्च किया है।

कंपनी ने ओला इलेक्ट्रिक स्टोर्स और डायरेक्ट टू होम डिलीवरी सेवाओं के अपने व्यापक नेटवर्क के जरिए S1 Gen 3 पोर्टफोलियो की डिलीवरी शुरू कर दी है, जिसमें S1 Pro, S1 X और S1 X+ के साथ फ्लैगशिप मॉडल S1 Pro+ शामिल हैं। इनकी कीमत 79,999 रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होकर 1,69,999 रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है।

Ola Electric S1 Pro Electric Scooter (All Ola Electric Scooter)

S1 Pro 4kWh और 3kWh) के साथ आता है जो 11 kW मिड-ड्राइव मोटर द्वारा संचालित है। यह क्रमशः 242 किमी और 176 किमी (IDC) की रेंज देता है। यह सिंगल ABS और डुअल डिस्क ब्रेक के साथ आता है।

Ola Electric S1 X+ Electric Scooter (All Ola Electric Scooter)

S1 X+ इलेक्ट्रिक स्कूटर 4kWh बैटरी और 11 kW मिड-ड्राइव मोटर द्वारा संचालित है। इसकी अधिकतम गति 125 किमी प्रति घंटा है, जो केवल 2.7 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटा की गति पकड़ लेती है और रेंज 242 किमी है।

Ola Electric S1 X Electric Scooter (All Ola Electric Scooter)

मास-मार्केट S1 X 7kW मोटर के साथ 4kWh, 3kWh और 2kWh बैटरी पैक के साथ आता है। 123 किमी प्रति घंटे, 115 किमी प्रति घंटे और 101 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड पकड़ सकता है। यह अधिकतम 4kWh के साथ 242 किमी, 3kWh के साथ 176 किमी और के साथ 2kWh के साथ 108 किमी की रेंज देता है।

Ola Electric S1 Pro+ Electric Scooter (All Ola Electric Scooter)

S1 Pro+ में 5.3kWh और 4kWh बैटरी पैक मिलता है जो 13 kW की मोटर से जुड़ा है। इसकी टॉप स्पीड क्रमशः 141 किमी प्रति घंटा और 128 किमी प्रति घंटा है। यह 0-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार मात्र 2.1 और 2.3 सेकंड में पकड़ लेता है। इसकी अधिकतम रेंज 320 किमी तक है। S1 Pro+ इलेक्ट्रिक स्कूटर में चार राइडिंग मोड हाइपर, स्पोर्ट्स, नॉर्मल और इको है। साथ ही, इसमें आगे और पीछे डुअल ABS और डिस्क ब्रेक के साथ बेहतर सुरक्षा भी है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles