Khabarwala24news:Dholana(hapur): निर्माणाधीन शौलाना- समाना रोड के निर्माण कार्य में घटिया निर्माण सामग्री लगाने का आरोप लगाकर मंगलवार को किसान नेताओं ने प्रदर्शन कर निर्माण कार्य रुकवा दिया।
घटिया सामग्री लगाने का आरोप
किसान मजदूर संगठन के प्रदेश महासचिव ब्रह्म सिंह राणा ने बताया कि वर्षों की मांग के बाद सोमवार से लोक निर्माण विभाग ने ग्राम शौलाना से ग्राम समाना तक के निर्माण का कार्य आरंभ किया था। उन्होंने रोड के निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि एक दिन में जितनी सड़क बन सकी है वह भी उखड़ गई है।
निर्माण कार्य रुकवाया
किसान नेताओं ने सड़क पर बैठते हुए निर्माण कार्य रुकवा दिया। सूचना पाकर मौके पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसान नेताओं से बातचीत की। किसान नेताओं की मांग पर मशीन से सड़क बनाए जाने पर असमर्थता जताई और इसके लिए उच्चाधिकारियों से अनुमति लेनी की बात कहीं। किसान नेताओं का कहना है कि जब तक मशीन से निर्माण नहीं किया जाएगा, वह सड़क निर्माण शुरू नहीं होने देंगे। आगामी आंदोलन के लिए बुधवार को किसान नेता ग्रामीणों के साथ बैठक करेंगे। जिसमें लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता योगेश कौशिक भी शामिल होंगे।