Khabarwala 24 News New Delhi : allu-arjun Thanks Fans Love and Support साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद (14 दिसंबर) सुबह हैदराबाद सेंट्रल जेल से रिहाई मिल गई। अल्लू अर्जुन की रिहाई से उनके फैन्स बेहद खुश हैं। अल्लू अर्जुन परिवार के पास अपने घर पहुंच गए हैं। घर पहुंचने पर उन्होंने सभी फैन्स का उनके प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया अदा किया। जेल से रिहा होने के बाद एक्टर के पिता अल्लू अरविंद और ससुर कंचरला चंद्रशेखर उन्हें रिसीव करने पहुंचे थे।
जेल से निकलकर मीडिया संग बातचीत (allu-arjun Thanks Fans Love and Support)
जेल से बाहर निकलने के बाद अल्लू अर्जुन ने मीडिया संग बातचीत की। उन्होंने कहा- चिंता की कोई बात नहीं है। मैं ठीक हूं। मैं कानून में यकीन रखता हूं। अदालत में यह केस चल रहा है तो मैं बीच में कमेंट नहीं करूंगा। मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं। मैं पुलिस के साथ सहयोग करूंगा।
महिला के परिवार के साथ मेरी संवेदना (allu-arjun Thanks Fans Love and Support)
जिस महिला की जान गई है उनके परिवार के साथ मेरी संवेदना है। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी। मैं परिवार को हर संभव तरीके से सहायता देने के लिए मौजूद रहूंगा। सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। मैं आज यहां आप लोगों के सपोर्ट की वजह से हूं। मैं अपने फैन्स का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।
पहले ऑफिस फिर घर पहुंचे अल्लू अर्जुन (allu-arjun Thanks Fans Love and Support)
अल्लू अर्जुन जेल से बाहर निकलने के बाद घर पहुंचने से पहले Geetha Arts के ऑफिस पहुंचे थे जोकि पॉपुलर फिल्म प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी है। इसे 1972 में अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद ने शुरू किया था। यहां से निकलने के बाद अल्लू सीधा परिवार के पास अपने घर पहुंचे।
अल्लू अर्जुन को किया गया था गिरफ्तार (allu-arjun Thanks Fans Love and Support)
बता दें कि 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मचने से एक महिला की जान चली गई थी। इसी मामले में एक्टर अल्लू अर्जुन को बीती रात को गिरफ्तार किया था। अल्लू अर्जुन को 14 दिन की रिमांड पर भेजे जाने के बाद उन्हें शुक्रवार को चंचलगुडा सेंट्रल जेल ले जाया गया था।
निजी मुचलके पर अंतरिम जमानत दी थी (allu-arjun Thanks Fans Love and Support)
बाद में तेलंगाना हाई कोर्ट ने उन्हें 50,000 रुपये के निजी मुचलके पर अंतरिम जमानत दे दी थी लेकिन इसके बाद भी उन्हें रात जेल में ही गुजारनी पड़ी, क्योंकि कथित तौर पर कहा गया था कि जमानत आदेश की प्रतियां ऑनलाइन अपलोड नहीं की गईं, जिसकी वजह से एक्टर को जेल में ही रात गुजारनी पड़ी थी।
हैदराबाद जेल अधिकारियों की आलोचना (allu-arjun Thanks Fans Love and Support)
उनके वकील अशोक रेड्डी ने एक्टर को दिए गए जमानत आदेश का पालन नहीं करने के लिए हैदराबाद जेल अधिकारियों की आलोचना की। वकील ने कहा, ‘हैदराबाद पुलिस और चंचलगुडा जेल प्रशासन को हाई कोर्ट के आदेश की कॉपी कल ही मिल गई थी।
जवाब देना होगा, कानूनी कार्रवाई करेंगे
इसमें स्पष्ट रूप से जेल सुपरिटेंडेंट को अल्लू अर्जुन को तुरंत रिहा करने का निर्देश दिया गया था। सुपरिटेंडेंट ने भी उनकी रिहाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था। लेकिन जेल प्रशासन ने उन्हें रिहा नहीं किया। यह अवैध हिरासत थी और इसके लिए उन्हें जवाब देना होगा। हम कानूनी कार्रवाई करेंगे।
बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ की बात करें तो ये सिनेमाघरों में नई क्रांति लेकर आई है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म को लेकर दर्शकों में अलग ही लेवल का क्रेज देखने को मिल रहा है।