Khabarwala 24 News New Delhi : Alphabet Astrology जिस तरह मूलांक और भाग्यांक व्यक्ति के जीवन पर प्रभाव डालते हैं, उसी प्रकार नाम का भी व्यक्ति पर असर होता है। जिस राशि में चंद्रमा जन्म के समय उपस्थित होता है उस व्यक्ति का उसी राशि के अनुसार नाम का पहला अक्षर निर्धारित होता है। अंक ज्योतिष और कैल्डियन ज्योतिष के अनुसार किसी भी इंसान के नाम के पहले अक्षर का उसके जीवन पर गहरा असर पड़ता है। नाम का पहला अक्षर ही व्यक्ति के स्वभाव और भाग्य से संबंधित बातों को उजागर करता है। जानिए आपके नाम का आपके व्यक्तित्व पर क्या प्रभाव पड़ता है…
A नाम वाले (Alphabet Astrology)
A नाम वाले लोग मेहनती और धैर्यवान होते हैं। इन्हें घुमा-फिराकर बातें करना पसंद नहीं होता, भले ही सच कड़वा हो, लेकिन यह उसे स्वीकार करते हैं। पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही जगहों पर ये खुले तौर पर विचार रखते हैं। रोमांस में ये लोग थोड़े संकोची होते है। समय के अनुसार A नाम वाले कभी-कभी आलसी भी होते हैं।
P नाम वाले (Alphabet Astrology)
P अल्फाबेट से जिनका नाम शुरू होता है वे लोग सच्चे और ईमानदार होते हैं। इनमें कलात्मकता भी कूट-कूटकर भरी होती है। इस तरह के लोग ज्यादातर अपनी ही दुनिया में खोए रहते हैं और जिंदगी में कुछ पाने की इनमें इच्छा नहीं होती। किस्मत हमेशा इनका साथ देती है और इन्हें बिन मांगे ही कई बार मोती मिल जाता है।
यह भी पढ़े: Trigrahi Yoga धनु राशि में सूर्य, मंगल और बुध बनाने जा रहे त्रिग्रही योग, इन तीन राशियों को मिलेगा छप्पर फाड़ पैसा
M नाम वाले (Alphabet Astrology)
M नाम के लोग काफी चार्मिंग या यूं कहें कि आकर्षक होते हैं। ये सपनों की दुनिया में जीना पसंद करते हैं। इन्हें जीवन में बहुत पाने की ख्वाहिश नहीं होती। सभी के साथ प्यार से रहते हैं, लेकिन परिवार की अहमियत ज्यादा होती है। प्रेम के लिए सोच आदर्शवादी होती है और ख्वाबों की दुनिया को साथी से दूर रखना पसंद करते हैं।
T नाम वाले (Alphabet Astrology)
T नाम वाले लोग जिद्दी स्वभाव के होते है। परेशानी न होने पर भी ये परेशान होते हैं। फैमिली को बेहद प्यार करते हैं। खर्च से पहले सोच-विचार नहीं करते। सबसे बेहतर की ओर आकर्षित होते हैं। प्यार में तो संवेदनशील होते हैं और जिस रिश्ते में पड़ते हैं उसमें डूबते चले जाते हैं और इन्हें ऐसा साथी चाहिए जो जी जान से प्यार करे।
K नाम वाले (Alphabet Astrology)
K नाम वाले लोगों का भाग्य काफी अच्छा होता है। इनका चेहरा हमेशा हंसता-खिलखिलाता हुआ दिखता है। इन्हें विचलित नहीं होना चाहिए, क्योंकि आगे चलकर ढेर सारी खुशियां मिलती हैं। इनके व्यक्तित्व में गजब का आकर्षण होता है। किसी की मदद करने के मामले में यह हमेशा आगे रहते हैं, फिर चाहे वह दोस्त हो या दुश्मन।
S नाम वाले (Alphabet Astrology)
S से शुरू होने वाले नाम के लोग काफी मेहनती होते हैं। कई बार इनके बातचीत करने का अंदाज इनकी छवि को खराब कर देता है। यह प्यार के मामले में काफी गंभीर होते हैं, सोच विचार कर ही कदम उठाते हैं। ये थोड़े शर्मीले किस्म के होते हैं, जिसके कारण अपनी ओर से ये कभी भी पहल नहीं कर पाते हैं।
R नाम वाले (Alphabet Astrology)
R इस नाम वाले लोग अपने परिवार को बहुत अहमियत देते हैं। पढ़ने-लिखने में इनकी बहुत अधिक रूचि नहीं होती और भीड़ से अलग होकर चलना इन्हें पसंद होता है। यह हमेशा वह काम करते हैं, जो दुनिया नहीं करती, और इसीलिए लोग इन्हें पसंद भी करते हैं। इन लोगों के वैवाहिक जीवन में उठा-पटक लगी ही रहती है।
N नाम वाले (Alphabet Astrology)
जिन लोगों का नाम N अल्फाबेट से शुरू होता है वे लोग लोगों का दिल जीतने में माहिर होते हैं। वैसे तो ये लोग हर मामले में काफी होशियार होते हैं, लेकिन कई कामों को एक साथ करने के चक्कर में काम बिगड़ भी जाता है। दूसरों के लिए वक्त निकालना इन्हें अच्छी तरह से आता है, और पीछे मुड़कर देखना पसंद नहीं करते।
G नाम वाले (Alphabet Astrology)
G अल्फाबेट से शुरू होने वाले नामों के लोग दिल के साफ होते हैं और वही काम करना पसंद करते हैं, जो इनके मन को भा जाए। अपनी बातें किसी से शेयर करना इन्हें अच्छा नहीं लगता। बंदिशों में रखकर इनसे आप कुछ नहीं करा सकते। बात प्यार की करें तो यह अपने प्यार का इजहार कभी नहीं करते।
Y नाम वाले (Alphabet Astrology)
Y से जिनके नाम शुरू होते हैं उन लोगों का ईगो बहुत बड़ा होता है। ये जहां रहते हैं वहीं अपनी सुनाने लग जाते हैं, जिससे सामने वाला इंसान इनसे दूर भागने लगता है। हालांकि, हर मामले में सफलता इनकी मुट्ठी तक पहुंच ही जाती है। प्यार की बात करें तो यह ना- ना करते हुए ही आगे बढ़ते हैं।
V नाम वाले (Alphabet Astrology)
V से जिनके नाम शुरू होते हैं, वे आकर्षक दिखने वाले और खुशमिजाज टाइप के लोग होते हैं। मेहनत करने से इन्हें जरा परहेज ही रहता है, लेकिन पैसे के मामले में कोई कमी भी नहीं होती। अपने मन की बात यह आसानी से किसी को भी नहीं बताते और बातों को सीक्रेट रखने में बेहद माहिर होते हैं।