Khabarwala 24 News New Delhi : Walnut Benefits ड्राई फ्रूट्स यानि सूखे मेवे का सेवन करने से बेहतर तरीके से शारीरिक व मानसिक विकास होने में मदद मिलती है। वैसे भी ये पोषक तत्वों व एंटी-ऑक्सीडेंट्स गुणों से भी भरपूर होते हैं। इनमें से अखरोट खाने से बेहतर तरीके से शारीरिक व मानसिक विकास होता है।अखरोट में विटामिन्स, मिनरल्स, फाइबर, आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, कॉपर, सेलेनियम, एंटी-ऑक्सीडेंट्स आदि गुण होते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट अनुसार, रोजाना 2 भीगे अखरोट खाने से तनाव कम होने के साथ कैंसर की चपेट में आने का खतरा कम रहता है। आईये जानते हैं इसके फायदों के बारे में…
कैंसर से बचाव (Walnut Benefits)
कैंसर की गंभीर व जानलेवा बीमारी से बचने के लिए अखरोट का सेवन करना बेस्ट ऑप्शन है। रिसर्च अनुसार, रोजाना भीगे हुए अखरोट खाने से कैंसर का खतरा भी काफी हद तक कम होता है। ऐसे में इसे डेली डाइट में जरूर शामिल करें।
दिल रखे स्वस्थ (Walnut Benefits)
अखरोट में कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम, एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट अनुसार, रोजाना 25 ग्राम अखरोट खाने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहता है। इसके साथ ही कोरोनरी आर्टरी डिजीज और स्ट्रोक का खतरा कम होता है।
तनाव करे दूर (Walnut Benefits)
अखरोट में ओमेगा-3 फैटी एसिड अधिक होता है। इसका सेवन करने से डिप्रेशन और स्ट्रेस से लड़ने में मदद मिलती है। भीगे अखरोट खाने से मूड बेहतर होने के साथ बेहतर तरीके से दिमागी विकास होता है।
गर्भवती के लिए (Walnut Benefits)
अखरोट गर्भवती महिलाओं के लिए भी फायदेमंद माने जाते हैं। इसका सेवन करने से गर्भवती महिलाओं व भ्रूण के विकास में मदद मिलती है। ऐसे में बच्चे का बेहतर तरीके से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। इसके अलावा मां को भी सभी जरूरी तत्व मिलते हैं।
बेहतर नींद दिलाएं (Walnut Benefits)
भागदौड़ भरी जिंदगी के चलते आजकल हर दूसरा व्यक्ति अनिद्रा का शिकार है। ऐसे में अगर आप भी इस समस्या से परेशान है तो अखरोट का सेवन कर सकती है। भीगे अखरोट खाने से शरीर में मेलाटोनिन हॉर्मोन बनता है, जो शरीर को अच्छी नींद के लिए प्रेरित करता है।