Friday, February 7, 2025

Amazing Fair on Amazon : 1150 रुपये से कम में खरीदें नया फोन, अमेजन पर लगा गजब मेला, लिस्ट में Motorola और नोकिया भी

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Amazing Fair on Amazon अमेजन पर फोन मेला लगा है। इस सेल में आप 1150 रुपये से कम में शानदार फीचर फोन खरीद सकते हैं। हम आपको जिन फोन के बारे में बता रहे हैं, उनमें सबसे सस्ता हैंडसेट 799 रुपये है। सेल में इन फोन तो आप बेहद सस्ती ईएमआई स्कीम में भी खरीद सकते हैं। सेल में इन फोन्स पर तगड़ा कैशबैक भी दिया जा रहा है। खास बात है कि इन फोन्स पर दो साल तक की वॉरंटी भी दी जा रही है। ये फीचर फोन इस प्राइस सेगमेंट में कमाल के फीचर ऑफर करते हैं। अगर आप स्मार्टफोन्स से थोड़ा ब्रेक चाहते हैं, तो कॉलिग के लिए किसी भी फोन को चुन सकते हैं। अमेजन की फीचर फोन मेला 23 मई तक चलेगा।

Motorola A10G (Amazing Fair on Amazon)

मोटोरोला का यह फोन स्मार्टफोन मेला में 1144 रुपये का मिल रहा है। कंपनी इस फोन पर 57.20 रुपये तक का कैशबैक भी दे रही है। इस फोन की ईएमआई 104 रुपये से हो रही है। कंपनी इस फोन पर 2 साल की वॉरंटी भी दे रही है। फीचर्स की बात करें तो इस फोन में आपको मॉडर्न और स्टाइलिश लुक मिलेगा। फोन 32जीबी तक की एक्सपैंडेबल मेमरी को सपोर्ट करता है। इसकी बैटरी 800mAh की है, जो 10 दिन तक का स्टैंडबाइ टाइम ऑफर करती है। फोन का डिस्प्ले 1.8 इंच का है और यह वायरलेस एफएम भी ऑफर करता है।

Lava All-New Hero 600i (Amazing Fair on Amazon)

अमेजन के फीचर फोन मेला में यह फोन डिस्काउंट के बाद 799 रुपये का मिल रहा है। कंपनी इस फोन पर करीब 40 रुपये तक का कैशबैक भी दे रही है। लावा के इस बेहद सस्ते फोन में ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर मिलेगा। यह फोन 10 रीजनल लैंग्वेज को सपोर्ट करता है। वायरलेस एफएम फीचर वाले इस फोन में 32जीबी तक का एक्सपैंडेबल इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन की डिस्प्ले 1.8 इंच का है। इस फोन में आपको ग्लो कीपैड और इंस्टैंट टॉर्च भी मिलेगा।

Nokia 105 Classic (Amazing Fair on Amazon)

फीचर फोन मेले में यह फोन 1019 रुपये का मिल रहा है। इसे आप 92 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। कंपनी इस फोन पर करीब 51 रुपये का कैशबैक भी दे रही है। नोकिया का यह फोन बिल्ट-इन यूपीआई ऐप के साथ आता है। इसकी बैटरी लाइफ भी जबर्दस्त है। फोन में कंपनी वायरलेस एफएम भी दे रही है। यह फोन सबका पसंदीदा स्नेक गेम भी ऑफर करता है। ध्यान रहे कि यह कीमत फोन के सिंगल सिम बिना चार्जर वाले वेरिएंट की है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles