Khabarwala 24 News New Delhi : Amazing T20 World Cup 2 जून से टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो चुकी है। अमेरिका और कनाडा के बीच एक दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला और टूर्नामेंट के पहले मैच से ही रिकॉर्ड बनने शुरू हो चुके हैं। कनाडा ने एक रिकॉर्ड अपने नाम किया तो वहीं इस वर्ल्ड कप की मेजबान अमेरिका ने भी एक नया कीर्तिमान बनाया। इस ओपनिंग मुकाबले में एक और हैरान कर देने वाला नजारा देखने को मिला। मैच तो केवल एक ही हुआ लेकिन इसे खेलने के लिए 10 देशों के खिलाड़ी उतरे थे। टी20 वर्ल्ड कप के ओपनिंग मुकाबले में अमेरिका और कनाडा में भिड़ंत हुई। इसमें दोनों देशों की ओर से 11-11 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया लेकिन इसमें सबसे दिलचस्प बात ये रही कि दोनों टीमों का 10 अलग-अलग देशों के खिलाड़ियों ने प्रतिनिधित्व किया।
अमेरिका और भारत के 3-3 खिलाड़ीं (Amazing T20 World Cup)
अमेरिका के स्क्वॉड में मौजूद 11 खिलाड़ियों ने 5 अलग-अलग देशों में जन्म लिया था लेकिन अब वो इस देश की तरफ से क्रिकेट खेलते हैं। इस टीम में अमेरिका और भारत के 3-3 खिलाड़ियों ने मैच खेला। वहीं दो खिलाड़ी साउथ अफ्रीका से, जबकि पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और कनाडा एक-एक खिलाड़ी ने हिस्सा लिया। यानी इस टीम को 6 देशों के खिलाड़ियों ने प्रतिनिधित्व किया।
कनाडा के स्क्वॉड में भी ऐसी ही स्थिति (Amazing T20 World Cup)
कनाडा के स्क्वॉड में भी कुछ ऐसी ही स्थिति थी। इस टीम में भारत और पाकिस्तान के अलावा 4 खिलाड़ियों ने मैच खेला. गयाना, बारबडोस और जमैका और कुवैत के एक-एक खिलाड़ी ने इस मैच में कनाडा की ओर से खेला। यानी इस टीम को भी 6 देश के खिलाड़ियों ने प्रतिनिधित्व किया। इस तरह कुल मिलाकर 10 देशों के खिलाड़ियों ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मैच खेला।
कनाडा ने तोड़ा 10 सालों का रिकॉर्ड (Amazing T20 World Cup)
कनाडा और अमेरिका दोनों ने ही T20 वर्ल्ड कप में अपना डेब्यू किया है। डेब्यू मुकाबले में अमेरिका ने कनाडा को मैच में 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही उसने एक नया कीर्तिमान भी रचा। अमेरिका को 195 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 13 गेंद रहते चेज कर दिया। इस टीम ने इतना स्कोर कभी चेज नहीं किया था। इसके साथ ही उसने चेज करने का नया कीर्तमान बनाया। वहीं दूसरी तरफ एसोसिएट नेशन के तौर पर खेल रहे कनाडा ने नीदरलैंड्स के 10 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा। कनाडा ने 194 रन बनाए। इस टूर्नामेंट में ये किसी एसोसिएट नेशन का सर्वाधिक स्कोर हो गया है। नीदरलैंड्स ने 2014 में 193 रन बनाए थे।