Thursday, December 12, 2024

Amazon Great Freedom Sale अमेजन पर आखिरी मौका, केवल आज सबसे सस्ते मिल रहे हैं ये फोन, खत्म हो रही है सेल

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now
Khabarwala 24 News New Delhi : Amazon Great Freedom Sale अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर बीते दिनों शुरू हुई सेल में मिल रही डील्स का फायदा उठाने से नहीं चूकना चाहिए। Great Freedom Sale का आज आखिरी दिन है और इस दौरान बड़ी छूट पर सस्ते में मिल रहे प्रोडक्ट्स कल से महंगे हो जाएंगे। Samsung से लेकर OnePlus और Apple iPhone तक इस सेल में सबसे सस्ते में ऑर्डर किए जा सकते हैं। आप टॉप स्मार्टफोन डील्स की लिस्ट नीचे देख सकते हैं।

Samsung Galaxy S21 FE 5G (Amazon Great Freedom Sale)

सैमसंग के फैन एडिशन फोन पर सेल की सबसे बड़ी छूट का फायदा दिया जा रहा है। इस फोन को बेशक 74,999 के लॉन्च प्राइस पर उतारा गया हो लेकिन बैंक ऑफर के बाद डिवाइस केवल 24,999 रुपये में ऑर्डर किया जा सकता है।

Apple iPhone 13 (Amazon Great Freedom Sale)

अगर iPhone खरीदने का मन है और बड़ी छूट का इंतजार कर रहे थे तो iPhone 13 लॉन्च प्राइस के मुकाबले बेहद सस्ते में मिल रहा है। इसकी कीमत प्राइस कट के बाद 59,600 रुपये हो गई है लेकिन सेल में बैंक ऑफर के साथ यह 48,199 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर मिल रहा है।

OnePlus Nord 4 5G (Amazon Great Freedom Sale)

वनप्लस के लेटेस्ट डिवाइस पर बैंक ऑफर का फायदा दिया जा रहा है। मिडरेंज सेगमेंट का हिस्सा बने डुअल कैमरा फोन को सेल में 29,999 रुपये की जगह 27,999 रुपये में ऑफर किया जा रहा है।

iQOO Z9 Lite 5G (Amazon Great Freedom Sale)

अगर बजट केवल 10,000 रुपये तक है और नए 5G स्मार्टफोन की तलाश है तो बिना ज्यादा दिमाग लगाए इस डील पर भरोसा किया जाना चाहिए। iQOO Z9 Lite 5G को बैंक ऑफर के बाद केवल 9,999 रुपये में ऑर्डर करने का मौका सेल में मिल रहा है।

Narzo 70 5G (Amazon Great Freedom Sale)

रियलमी नार्जो लाइनअप के फोन प्रीमियम डिजाइन और अच्छे कैमरा की वजह से पसंद किए जा रहे हैं। इस मॉडल को 19,999 रुपये के बजाय सेल में ग्राहक केवल 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

OnePlus 12R 5G (Amazon Great Freedom Sale)

बेहतरीन वैल्यू डील की तलाश में हैं और वनप्लस स्मार्टफोन्स पसंद हैं तो OnePlus 12R 5G पर मिल रही छूट आपको जरूर लुभाएगी। यह फोन बैंक ऑफर के चलते 42,999 रुपये के बजाय 39,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy M35 5G (Amazon Great Freedom Sale)

दमदार बैटरी और 50MP ट्रिपल कैमरा वाले सैमसंग के मिडरेंज फोन Galaxy M35 5G पर सेल में कूपन और बैंक डिस्काउंट दोनों मिल रहे हैं। 24,499 रु के बजाय केवल 16,999 रु के इफेक्टिव प्राइस पर खरीदा जा सकता है।

iQOO Z9x 5G (Amazon Great Freedom Sale)

वीवो से जुड़े ब्रैंड के इस फोन को बजट सेगमेंट में दमदार फीचर्स के साथ पेश किया गया है और अमेजन सेल के चलते यह 17,999 रुपये के बजाय 11,999 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर मिल रहा है। इसमें बैंक ऑफर भी शामिल है।

HMD Crest (Amazon Great Freedom Sale)

नोकिया ब्रैंडिंग वाले फोन बनाने वाली कंपनी HMD ने भारतीय मार्केट में अपने स्मार्टफोन पेश कर दिए हैं। मजे की बात है कि हाल ही में लॉन्च नए HMD Crest को सेल के दौरान 18,999 रु के बजाय 11,999 रु में खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles