Thursday, December 12, 2024

Amazon Great Summer Sale शुरू, AC, TV और बहुत कुछ आधी कीमत पर मिल रहे

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Amazon Great Summer Sale की शुरुआत हो चुकी है। 2 मई की सुबह यह Prime Membersके शुरू हुई है और दोपहर से यह सभी के लिए शुरू हो जाएगी। इस सेल के दौरान यूजर्स अलग-अलग कैटेगरी के प्रोडक्ट को सस्ते में खरीद सकते हैं. यहां बैंक ऑफर्स भी मिल रहा है।
Amazon Great Summer Sale के दौरान लगभग सभी कैटेगरी के प्रोडक्ट पर डिस्काउंट और डील्स लिस्टेड है। यहां स्मार्टफोन, AC, गेमिंग असेसरीज, टैबलेट, TWS, स्मार्टवॉच, फिटनेस गैजेट, लैपटॉप और मोबाइल असेसरीज आदि को सस्ते में खरीदा जा सकता है।

बैंक ऑफर्स का भी उठाएं फायदा (Amazon Great Summer Sale)

Amazon Great Summer Sale के दौरान के 10 प्रतिशथ एडिशनल इंस्टैंट डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है। Amazon की इस सेल में ICICI Bank, बैंक ऑफ बड़ौदा का कार्ड और वनकार्ड पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। इसमें 3 हजार रुपये तक की लिमिट है।

UPI पर भी ऑफर

Amazon के दौरान UPIपेमेंट पर भी कैशबैक मिलेगा। लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, कम से कम 1500 रुपये के UPI पेमेंट पर 100 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

स्मार्टफोन पर ढेरों डील्स (Amazon Great Summer Sale)

Amazon Great Summer Sale के दौरान स्मार्टफोन पर कई अट्रैक्टिव डील्स मिल रही हैं। यहां Samsung, Realme, Redmi और Vivo आदि हैंडसेट को आसानी से खरीद सकते हैं। One Plus 11 R को 27999 रुपये में खरीदा जा सकेगा, जिसमें सभी ऑफर्स को शामिल किया है।

AC पर 50 पर्सेंट तक का डिस्काउंट 

Amazon Great Summer Sale पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, AC पर 50 प्रतिशत तक की छूट पा सकते हैं, जो मैक्सिमम है. यहां 1.5 Ton Ac को 28290 रुपये में खरीदा जा सकता है।

TV पर भी मिल रहा है अच्छा डिस्काउंट (Amazon Great Summer Sale)

Amazon Great Summer Saleमें स्मार्ट टीवी को सस्ते में खरीदा जा सकता है। यहां आप टीवी को बेहद ही कम दाम में घर ला सकते हैं।

असेसरीज पर भी डिस्काउंट

मोबाइल अससेरीज से लेकर कार असेसरीज आदि पर अच्छे डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है। यहां मोबाइल ञ्जङ्खस्, चार्जर और चार्जिंग केबल आदि को सस्ते में खरीद सकते हैं। इसके साथ ही कार डैश चार्जर को भी आसानी से घर ला सकते हैं।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles