Friday, November 8, 2024

बढ़ती महंगाई के बीच Pakistan में फूटेगा नया ‘बम’, जानिए SHEHBAZ शहबाज के मंत्री ने क्या कर दिया खुलासा

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala24 News Pakistan petrol rate increase : Pakistan पिछले कुछ समय से बढ़ती महंगाई ने आम आदमी को परेशान कर रखा है। सुई से लेकर राशन और दूध-दही और फलों की कीमत आसमान छू रही है। अब SHEHBAZ शहबाज शरीफ की सरकार पाक की आवाम पर नया ‘बम’ फोड़ने जा रही है।

जियो न्यूज ने बताया कि Pakistan पाकिस्तान के वित्त मंत्री Ishaq DAR इशाक डार ने शनिवार को खुलासा किया कि सरकार ने अगले 15 दिनों के लिए पेट्रोल की कीमत 10 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का फैसला लिया है। जिसके बाद पेट्रोल की कीमत बढ़कर 282 पाकिस्तानी रुपया प्रति लीटर हो गई। जबकि, मिट्टी के तेल के दाम में भी 5.78 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।

Pakistan पाकिस्तान वित्त प्रभाग ने एक बयान में “अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ी हुई PETROLEUM पेट्रोलियम लागत और MUDRA मुद्रा दर भिन्नता” का हवाला देते हुए पेट्रोलियम उत्पाद की कीमतों में वृद्धि का फैसला लिया गया है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया कि वित्त मंत्रालय के अर्ध-वार्षिक ऋण बुलेटिन के अनुसार, इस वित्त वर्ष की पहली छमाही के दौरान अपने प्रमुख ऋण स्थिरता संकेतकों के साथ मुद्रा अवमूल्यन और ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बीच पाकिस्तान एक गहरे आर्थिक संकट के बीच में है।

महंगाई 35 प्रतिशत तक पहुंची

द न्यूज ने बताया कि मार्च 2023में मुद्रास्फीति 35 प्रतिशत पर पहुंच गई, जो अब तक के उच्चतम स्तरों में से एक है। अधिक कमजोर वर्गों के लिए, मुद्रास्फीति 50 प्रतिशत के करीब है, क्योंकि खाद्य कीमतें नियंत्रण से बाहर हो गई हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि रुपये में लगातार गिरावट और ऐतिहासिक रूप से उच्च खाद्य कीमतें उच्च मुद्रास्फीति दर को बढ़ावा दे रही हैं।

दाल, चिकन और चाय तक बजट से बाहर

शहबाज (SHEHBAZ)के राज में Pakistan पाकिस्तान में महंगाई चरम पर पहुंच गई है। एक तरफ आईएमएफ से पाकिस्तान को अभी तक लोन नहीं मिल पाया है। दूसरी तरफ महंगाई बेकाबू होती जा रही है। चिकन के दाम 1100 रुपए प्रति किलो तक में बिक रहा है। दालों के दाम एक साल में चार गुना हो चुके हैं। चाय भी बजट से बाहर हो गई है। फलों की कीमत भी काफी ज्यादा है। रमजान के दौरान रोजा रखने वालों को बजट में कटौती करनी पड़ रही है।

बढ़ती महंगाई के बीच Pakistan में फूटेगा नया 'बम', जानिए SHEHBAZ शहबाज के मंत्री ने क्या कर दिया खुलासा बढ़ती महंगाई के बीच Pakistan में फूटेगा नया 'बम', जानिए SHEHBAZ शहबाज के मंत्री ने क्या कर दिया खुलासा बढ़ती महंगाई के बीच Pakistan में फूटेगा नया 'बम', जानिए SHEHBAZ शहबाज के मंत्री ने क्या कर दिया खुलासा

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!