Thursday, March 20, 2025

Amitabh Bachchan बने सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सेलिब्रिटी, शाहरुख खान और सलमान खान को छोड़ा पीछे

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Amitabh Bachchan वित्त वर्ष 2024-25 में अमिताभ बच्चन शाहरुख खान को पीछे छोड़ते हुए भारत के सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सेलिब्रिटी बन गए है। बच्चन की कमाई फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट और ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) जैसे शो से हुई है, जिसे वह पिछले 2 दशकों से होस्ट कर रहे हैं। इस साल उनकी कुल कमाई 350 करोड़ रुपये रही, जिस पर उन्हें 120 करोड़ रुपये का टैक्स देना पड़ा। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल 71 करोड़ टैक्स भरा था, जो इस साल 69% बढ़कर 120 करोड़ हो गया है।

इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा कमाने वाले व्यक्ति (Amitabh Bachchan)

सूत्रों ने पिंकविला को बताया, “भारतीय सिनेमा की कुछ सबसे बड़ी फिल्मों में काम करने से लेकर बड़े ब्रांड्स के लिए टॉप चॉइस बने रहने तक, अमिताभ आज भी इंडस्ट्री के सबसे डिमांडेड एक्टर्स में से एक हैं। इन सभी स्रोतों से कमाई 350 करोड़ है, जो इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा कमाने वाले व्यक्तियों में शामिल करती है।”

अमिताभ ने SRK व सलमान को पीछे छोड़ा (Amitabh Bachchan)

अमिताभ बच्चन को वित्तीय अनुशासन के लिए जाना जाता है। उन्होंने हमेशा समय पर टैक्स भरा है। इस साल भी उन्होंने 350 करोड़ रुपये की कमाई पर 120 करोड़ रुपये टैक्स भरा। उनकी आखिरी किस्त 52.5 करोड़ रुपये की 15 मार्च 2025 को भरी गई।

पिछले साल शाहरुख ने भरा था इतना टैक्स (Amitabh Bachchan)

पिछले साल शाहरुख खान ने 92 करोड़ रुपये टैक्स भरकर सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले सेलिब्रिटी का खिताब हासिल किया था। इस साल अमिताभ ने SRK को 30% से पीछे छोड़ते हुए चौथे स्थान से सीधे टॉप पर कब्जा कर लिया। इस लिस्ट में अन्य नामों में थलपथी विजय (80 करोड़) और सलमान खान (75 करोड़) शामिल हैं।

इंडस्ट्री केबड़े नामों में से एक हैं अमिताभ (Amitabh Bachchan)

81 साल की उम्र में भी अमिताभ इंडस्ट्री के सबसे बड़े नामों में से एक हैं। हाल ही में उन्होंने राजनीकांत के साथ ‘वेत्तैयान’ और कमल हासन, प्रभास, दीपिका पादुकोण के साथ ‘कल्की 2898 एड’ में काम किया। वह इस समय ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ होस्ट कर रहे हैं और अगले सीजन के लिए भी उनकी वापसी कन्फर्म हो चुकी है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles