Khabarwala 24 News New Delhi : Amitabh Bachchan टीवी हिस्ट्री में सबसे सफल गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) 3 जुलाई, 2025 को 25 साल पूरे करने जा रहा है। तीसरे सीजन को छोड़कर अमिताभ बच्चन बीते 25 सालों से इस शो की मेजबानी कर रहे हैं, साल 2007 में शाहरुख खान ने होस्ट किया था। पिछले सात महीनों से 150 से अधिक एपिसोड लाइव हो चुके हैं। ये शो सोनीलिव पर स्ट्रीमिंग हो रहा है। 82 वर्षीय सुपरस्टार बिग बी केबीसी 15 के लास्ट एपिसोड की मेजबानी करते हुए बहुत इमोशनल हो गए थे। वहीं ये कंफर्म हो गया है कि केबीसी के अगले सीजन में एक नया होस्ट दिखाई देगा।
केबीसी से क्विट कर रहे अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)
कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ बच्चन के होस्ट के तौर पर कौन बनेगा करोड़पति का ये लास्ट सीजन है। उन्होंने चैनल से उनका उत्तराधिकारी तलाशने की रिक्वेस्ट की थी। लेकिन चैनल बच्चन का सब्सीट्यूट तलाश नहीं कर पाया। बिग बी ने केबीसी 16 को होस्ट जारी रखना पड़ा। अब, ये सीजन लंबा खिंच गया है।
कौन बनेगा करोड़पति के होस्ट की वोटिंग (Amitabh Bachchan)
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन ब्रांड्स (आईआईएचबी) और रेडिफ्यूजन की रेड लैब ने बीते हफ्ते हिंदी बेल्ट में एक रिसर्च पेपर पेश किया था, जिसमें यह जानने की कोशिश की गई कि दर्शक केबीसी में अमिताभ के स्थान पर किसे देखते हैं। इस स्टडी में 768 कंटस्टेंट ने पार्टीसिपेट लिया, जिनमें 408 पुरुष और 360 महिलाएं थीं।
धोनी के लिए इतने फीसदी लोगों का वोट (Amitabh Bachchan)
63 फीसदी वोटों के साथ, शाहरुख खान को कौन बनेगा करोड़पति के अगले होस्ट के रूप में सबसे ज्यादा लोगों ने पसंद किया गया है। वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन को देखने वालों की प्रतिशत 51 फीसदी है। वे दूसरी सर्वश्रेष्ठ पसंद थीं। एमएस धोनी ( 37%,) हर्षा भोगले ( 32% ) और अनिल कपूर को 15 फीसदी लोगों ने वोट दिया है।
अमिताभ बच्चन अभी भी हैं पहली च्वाइस (Amitabh Bachchan)
वहीं 42% लोगों ने कहा, “अमिताभ बच्चन को तब तक होस्ट बने रहना चाहिए जब तक वह कर सकते हैं।” आमिर खान, माधुरी दीक्षित, शशि थरूर और चेतन भगत भी इस लिस्ट में शामिल हैं। कौन बनेगा करोड़पति 16 अमिताभ बच्चन का लास्ट सीज़न है या नहीं, इसकी कोई ऑफीशियल कंफर्मेशन नहीं हुई है।