Thursday, April 24, 2025

Amitabh Bachchan Meeting Michael Jackson अमिताभ जब माइकल जैक्सन को देख बेहोश होने से बचे ? KBC में सुनाया दिलचस्प किस्सा

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Amitabh Bachchan Meeting Michael Jackson अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 16 के जरिए फैंस को काफी एंटरटेन कर रहे हैं। खेल के दौरान बिग बी बीच-बीच में प्रतियोगियों के साथ काफी हंसी-मजाक भी करते हुए दिख जाते हैं।

कई बार उन्हें अपनी जिंदगी से जुड़े दिलचस्प किस्से सुनाते भी देखा गया है। पिछले दिनों अमिताभ बच्चन ने केबीसी के मंच पर पॉपुलर पॉप किंग माइकल जैक्सन से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाया। साथ ही बताया कि कैसे माइकल जैक्सन को पहली मुलाकात में देखते ही बिग बी बेहोश होते-होते बचे थे।

न्यूयाॅर्क में जब दरवाजा खटखटाया (Amitabh Bachchan Meeting Michael Jackson)

शो के दौरान एक प्रतियोगी से बात करते हुए अमिताभ ने बताया था कि एक बार वो न्यूयॉर्क में एक होटल में रुके थे। इस दौरान देर रात पॉप किंग ने गलती से उनके रूम का दरवाजा खटखटाया था।

सुनाया पुराना किस्सा (Amitabh Bachchan Meeting Michael Jackson)

बॉलीवुड गॉसिप पेज इंस्टेंट बॉलीवुड ने अपने पेज पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में अमिताभ बच्चन का वो पुराना किस्सा बताया गया है, जिसे खुद उन्होंने बीते दिनों केबीसी के मंच पर सुनाया था। दरअसल, बीते दिनों केबीसी के मंच पर पद्मश्री अवॉर्ड विनर डॉक्टर अभय और डॉक्टर रानी बंग हिस्सा लेने पहुंचे।

उनके साथ गेम खेलने के दौरान अमिताभ बच्चन ने रानी बंग से उनके फेवरेट सिंगर के बारे में पूछा। बात ही बात में माइकल जैक्सन का किस्सा आ गया। अमिताभ बच्चन पॉप किंग का नाम सुनते ही पुरानी यादों में खो गए।

देर रात खटखटाया दरवाजा (Amitabh Bachchan Meeting Michael Jackson)

इस दौरान अमिताभ बच्चन ने माइकल जैक्सन के साथ अपनी पहली मुलाकात का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि वो न्यूयॉर्क के उसी होटल में रुके हुए थे, जहां माइकल जैक्सन भी थे। बिग बी ने कहा, मैं न्यूयॉर्क के एक होटल में रुका हुआ था। एक दिन मैंने अपने रूम के दरवाजे के खटकने की आवाज सुनी। जब मैंने उठकर दरवाजा खोला तो सामने माइकल जैक्सन खड़े हुए थे। मैं उन्हें देखकर हैरान रह गया था। मैं एकदम बेहोश होने वाला था कि तभी मैंने खुद को संभाला और संयम बनाए रखा।

बिग बी आगे कहते हैं, मैंने माइकल जैक्सन को ग्रीट किया और इसके बाद उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या ये मेरा रूम है? जब मैंने हां कहा तब उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ। उन्हें उस वक्त पता चला कि गलती से उन्होंने किसी और का दरवाजा खटखटा दिया था।

नेम और फेम होने के बावजूद वो काफी विनम्र (Amitabh Bachchan Meeting Michael Jackson)

अमिताभ ने आगे कहा, इसके बाद माइकल जैक्सन अपने कमरे में गए। वहां से उन्होंने किसी को मेरे पास भेजा। फिर हमने साथ बैठकर बातचीत की। उनसे बातचीत में एहसास हुआ कि इतना नेम और फेम होने के बावजूद वो काफी विनम्र थे।

होटल में सारे कमरे थे बुक (Amitabh Bachchan Meeting Michael Jackson)

अमिताभ बच्चन ने आगे बताया कि एक बार माइकल जैक्सन का अमेरिका में शो था। ऐसे में न्यूयॉर्क से वेन्यू तक जाने में काफी दिक्कत हुई। जब बिग बी होटल पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि कोई कमरा खाली नहीं है। बिग बी ने बताया कि उस वक्त होटल के सभी 350 कमरे माइकल जैक्सन और उनके स्टाफ के लिए बुक किए गए थे।

उन्होंने बताया कि बहुत मुश्किल से स्टेडियम के पीछे सीट मिली जहां से उन्होंने पॉप किंग की परफॉर्मेंस देखी। गौरतलब है कि माइकल जैक्सन का निधन साल 2009 में हो गया था।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles