Khabarwala 24 News Garhmukteshwar (Hapur)(अमजद खान) : Amrit Bharat Station Scheme भारत सरकार की अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के अंतर्गत मुरादाबाद मंडल के अंतर्गत आने वाला गढ़मुक्तेश्वर रेलवे स्टेशन पर करीब 16 करोड़ रुपये की लागत से पुननिर्माण कराया जाएगा। अत्याआधुनिक सुविधाओं से युक्त गढ़मुक्तेश्वर रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी सुविधा मिलेगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल सुधीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि भारतीय रेलवे के रेलवे स्टेशनों को पूर्ण विकास के लिए हाल ही में अमृत भारत स्टेशन योजना शुरू की गई है। यह योजना दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ निरंतर आधार पर स्टेशनों के पुनः विकास की परिकल्पना करती है। मुरादाबाद मंडल में मंडल रेल प्रबंधन राजकुमार सिंह के मार्गदर्शन में मंडल का गति शक्ति यूनिट इस महत्वपूर्ण योजना पर मुख्य परियोजना प्रबंधक गति शक्ति यशवंत सिंह के दिशा निर्देश में कार्य कर रहा है।
यह मिलेगी सुविधा (Amrit Bharat Station Scheme)
रेलवे स्टेशन पर सर्कुलेटिंग एरिया वेटिंग हॉल, शौचालय, आवश्यकता अनुसार लिफ्ट, एक्सीलेटर, स्वच्छता, मुफ्त वाईफाई, स्थानीय उत्पादों के लिए स्टाॅल, बेहतर यात्री सूचना प्रणाली , दिव्यांगजनों के लिए सुविधा,स्टेशन पर सिटी सेंटर का निर्माण शामिल है।
प्राचीन तीर्थ स्थल है गढ़मुक्तेश्वर (Amrit Bharat Station Scheme)
गढ़मुक्तेश प्राचीन तीर्थ है। जिसका उल्लेख भागवत पुराण में महाभारत में मिलता है ऐसे दावे है कि यहां पांडवों की राजधानी प्राचीन हस्तिनापुर का हिस्सा था। शहर का नाम मुक्तेश्वर महादेव के मंदिर से लिया गया जहां देवी गंगा को समर्पित है ।
यह मिलेंगी आधुनिक सुविधा (Amrit Bharat Station Scheme)
-यातायात संचालन में सुधार और परिसंचरण क्षेत्र का सौंदर्य करण।
-प्रवेश द्वार का प्रावधान।
-साइनेज स्थापित करना।
-टाइल्स, रैंप और लिफ्टों का प्रावधान।
-दिव्यांगजन शौचालय सुविधाओं का प्रावधान।
-एग्जीक्यूटिव लॉज ।
-एसी वेटिंग हॉल ।
-नए शौचालयों का निर्माण
-पार्किंग क्षेत्र
-प्लेटफार्म का पुनः सतहीकरण।
– प्लेटफार्म आश्रयो का प्रावधान।