Khabarwala 24 News Garhmukteshwar (Hapur) (अमजद खान) : Amrit Bharat Station Scheme अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के अंतर्गत मुरादाबाद मंडल के अंतर्गत आने वाला गढ़मुक्तेश्वर रेलवे स्टेशन पर करीब 16 करोड़ रुपये की लागत से पुननिर्माण कराया जाएगा। अत्याआधुनिक सुविधाओं से युक्त ग्रहमुक्तेश्वर रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी सुविधा यात्रियों को मिलेगी। पीएम मोदी कल यानि 26 फरवरी को वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। रेलवे के अफसर कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हुए हैं।

यह अतिथि रहेंगे मौजूद (Amrit Bharat Station Scheme )
रेलवे अफसरों ने बताया कि कार्यक्रम सुबह 10.45 से शुरू होगा। कार्यक्रम में सांसद दानिश अली, विधायक हरेंद्र तेवतिया, पूर्व विधायक कमल मलिक, जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, एसपी अभिषेक वर्मा समेत अनेक अधिकारी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में स्कूली बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत करेंगे। दोपहर साढ़े बारह बजे पीएम मोदी गढ़मुक्तेश्वर रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। आपको बता दें कि इस योजना में हापुड़ रेलवे स्टेशन भी है। जहां पुर्ननिर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है।
यह मिलेगी सुविधा (Amrit Bharat Station Scheme )
रेलवे स्टेशन पर सर्कुलेटिंग एरिया वेटिंग हॉल, शौचालय, आवश्यकता अनुसार लिफ्ट, एक्सीलेटर, स्वच्छता, मुफ्त वाईफाई, स्थानीय उत्पादों के लिए स्टाॅल, बेहतर यात्री सूचना प्रणाली , दिव्यांगजनों के लिए सुविधा,स्टेशन पर सिटी सेंटर, फुट ओवर ब्रिज का निर्माण शामिल है। इसके साथ साथ ट्रेनों के ठहराव भी बढ़ सकते हैं।
प्राचीन तीर्थ स्थल है गढ़मुक्तेश्वर (Amrit Bharat Station Scheme )
गढ़मुक्तेश प्राचीन तीर्थ है। जिसका उल्लेख भागवत पुराण में महाभारत में मिलता है ऐसे दावे है कि यहां पांडवों की राजधानी प्राचीन हस्तिनापुर का हिस्सा था। शहर का नाम मुक्तेश्वर महादेव के मंदिर से लिया गया जहां देवी गंगा को समर्पित है ।
यह मिलेंगी आधुनिक सुविधा
-यातायात संचालन में सुधार और परिसंचरण क्षेत्र का सौंदर्य करण।
-प्रवेश द्वार का प्रावधान।
-साइनेज स्थापित करना।
-टाइल्स, रैंप और लिफ्टों का प्रावधान।
-दिव्यांगजन शौचालय सुविधाओं का प्रावधान।
-एग्जीक्यूटिव लॉज ।
-एसी वेटिंग हॉल ।
-नए शौचालयों का निर्माण
-पार्किंग क्षेत्र
-प्लेटफार्म का पुनः सतहीकरण।
– प्लेटफार्म आश्रयो का प्रावधान।