Khabarwala 24 News Hapur: अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Scheme) के अंतर्गत हापुड़ रेलवे जंक्शन (Hapur Railway Station) का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से शिलान्यास किया। रेलवे स्टेशन का 12 करोड़ रुपये की लागत से जीर्णोद्वार किया जाएगा और रेल यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। कार्यक्रम के दौरान सांसद, विधायक, जिला प्रशासनिक अधिकारी व अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि शहरों की पहचान भी रेलवे स्टेशनों से होती है। रेलवे स्टेशनों पर भी यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Scheme) के अंतर्गत रेलवे स्टेशन का जीर्णाेद्वार कराया जाएगा। रेलवे विभाग लोगों की सुविधाओं के लिए लगातार प्रयासरत है।
सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि रेलवे स्टेशन के जीर्णोद्वार से यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी और एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के अंतर्गत हापुड़ के उत्पादों को पहचान मिलेगी। सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने कहा कि अमृत भारत योजना के प्रथम चरण में हापुड़ रेलवे स्टेशन को शामिल किए जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त करते हैं। इस दौरान मेधावी स्कूली छात्रों को भी सम्मानित किया गया।
Amrit Bharat Station Scheme: हापुड़ रेलवे स्टेशन के 12 करोड़ की लागत से होंगे कार्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जीर्णोद्वार कार्य का शिलान्यास किया। अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Scheme) के अंतर्गत 12 करोड़ रुपये की लागत से नया टिकट घर, वेटिंग एरिया, यात्री शेड, स्वयंचलित सीढ़ीया, एफओबी, कार पार्किंग आदि जैसी आधुनिक सुविधाएं यात्रियों को दी जाएगी। इस सप्ताह से ही कार्य प्रारंभ हो जाएगा और अगले वर्ष की शुरूआत तक कार्य पूर्ण करने की उम्मीद है। जिसके बाद अंग्रेजी हुकुमत के समय बना रेलवे स्टेशन नए रुप में दिखाई देगा
यह रहे मौजूद
विधायक विजयपाल आढ़ती, विधायक धर्मेश तोमर, विधायक हरेंद्र तेवतिया, जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी, पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत, ब्लाक प्रमुख निशांत सिसोदिया, जिला पंचायत अध्यक्ष पति प्रमोद नागर, जिलाध्यक्ष उमेश राणा, गढ़ पालिकाध्यक्ष राकेश बजरंगी, पिलखुवा पालिकाध्यक्ष विभू बंसल, मनोज कर्णवाल, अशोक बबली, राजीव अग्रवाल, कपिल एसएम, श्यामेंद्र त्यागी, सभासद नितिन पाराशर, रुद्राश त्यागी, प्रवीण सेठी, जिला महामंत्री पुनीत गोयल, मोहन सिंह, डा.रमेश अरोड़ा, उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य मनोज वाल्मीकि, राज सुन्दर तेवतिया, प्रमोद जिंदल, प्रदीप त्यागी, मनोज तोमर, पूर्व पालिकाध्यक्ष मालती भारती, अलका निम, आयुष सर्राफ, मुंशीलाल जयंत, संजय त्यागी, मूलचंद त्यागी, अमित त्यागी, अंकुर सिंह आदि मौजूद थे।