Khabarwala 24 News Amroha : क्षेत्रीय सांसद कुंवर दानिश अली ने अपने लोकसभा क्षेत्र अमरोहा में भ्रमण के दौरान ग्राम अहरोला तेजवान के अंबेडकर पार्क में आयोजित सभा को संबोधित किया एवं वहां उपस्थित ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।
ग्रामीणों की मांग थी कि बिजली की समस्याओं को दूर की जाए। सांसद ने तत्काल अधिकारियों से बात कर वहां की बिजली की समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए।
इसके बाद सांसद दानिश अली ग्राम सिहाली जागीर पहुंचे। यहां के दो युवकों की शुक्रवार को नोएडा में लिफ्ट गिरने के कारण मौत हो गई थी। मृतकों के परिजन को सांसद ने सांत्वना दी। इसके साथ ही उन्के परिवार को मुआवजा दिलाने हेतू एमबीसीसी के अध्यक्ष पी के गुप्ता से बातचीत की। इसके बाद ग्राम नगला, नोरान, कासमपुर मेव आदि ग्रामों का दौरा किया एवं वहां चौपाल लगवा कर जनता की समस्याएं सुनी और उसके निवारण हेतु संबंधित अधिकारियों का निर्देशित किया।