Amroha News Khabarwala24News Amroha: यूपी के जनपद अमरोहा में सास ने बहू की गोली मारकर हत्या कर दी। घर में काम नहीं करने की वजह से सास परेशान थी। पुलिस ने आरोपी सास, उसके पति और बेटे के खिलाफ हत्या और दहेज के मामले में एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
क्या है मामला
दरअसल, मामला जनपद गजरौला का है। बताया गया कि घर का काम न करने पर सास और बहू में विवाद होता था। सास ने मौका देखकर दो दिन पहले बहू की सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद सास ने बड़ी चालाकी से तमंचा घर के बाहर सड़क किनारे नाले में फेंक दिया. वहीं, परिजनों को बताया कि घर में लूट पाट के दौरान यह हादसा हुआ।
पूछताछ के दौरान हुआ पर्दाफाश
पुलिस के अनुसार दो दिन पहले पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला के सर में चोट आई है और उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद मृतक कोमल की मां ने उसकी सास के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। कोमल की मां ने मृतका की सास के ऊपर दहेज के लिए परेशान करने का आरोप लगाया। इसके बाद पुलिस ने परिवार और आसपास के दुकानदारों से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। दुकानदारों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने आरोपी महिला को सड़क पर कुछ फेंकते हुए देखा था। इसके बाद जब कोमल की सास से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने पूरे मामले की जानकारी दी।
पुलिस को गुमराह करने का किया प्रयास
परिवार ने पुलिस से बचने के लिए इस घटना को लूट की बताकर गुमराह करने की भी कोशिश की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या और दहेज सहित कई धाराओं में एफआईआर दर्ज करके तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।