Khabarwala 24 News Amroha: यूपी के जनपद में अमरोहा में एक अजीब मामला सामने आया है। प्रेमी के साथ पत्नी के भाग जाने पर युवक अपने बेटे को पीठ पर बांधकर करीब 70 फीट ऊंचे बिजली टावर पर चढ़ गया। इतना ही नहीं पत्नी के वापस नहीं आने पर कूदकर जाने देने की धमकी भी दे दी। पुलिस उसकी पत्नी को वापस लेकर मौके पर पहुंची तब जाकर युवक टावर से नीचे उतरा। यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
जनकारी के अनुसार अमरोहा जनपद के नौगावां सादात थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां एक व्यक्ति खेती कर परिवार का पालन पोषण करता है।। आरोप है कि बीती तीन सितंबर को क्षेत्र के ही गांव निवासी युवक उसकी पत्नी को बहला फुसलाकर भगा ले गया था। आरोप है कि पत्नी घर से जेवरात भी ले गई थी। जबकि अपने दो छोटे-छोटे बच्चों को घर पर ही छोड़ दिया था। काफी तलाश करने के बाद भी पत्नी का कहीं पता नहीं चल सका। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई।
बताया गया कि पीड़ित अपने एक बेटे को पीठ पर बांधकर करीब 70 फीट ऊंचे बिजली टावर पर चढ़ गया । सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक से नीचे उतरने की अपील की, लेकिन वह अपनी पत्नी को मौके पर बुलाए जाने की जिद पर अड़ा रहा। करीब ढाई घंटे बाद पुलिस उसकी पत्नी को लेकर मौके पर पहुंची। इसके बाद पति बेटे के साथ नीचे उतरा।