Cricket Tournament Khabarwala 24 News Hapur: अमेरिकन एडु ग्लोबल स्कूल में आयोजित रोमांचक क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच काफी मनोरंजक साबित हुआ।फाइनल मैच में PR नोएडा क्रिकेट एकेडमी और 3S क्रिकेट एकेडमी गाजियाबाद के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ, जिसमें 3S क्रिकेट एकेडमी ने 5 विकेट से जीत हासिल की।
फाइनल मैच में पहले बैटिंग करने उतरी PR नोएडा क्रिकेट एकेडमी ने 202 रन बनाए। इसका जवाब देने उतरी 3S क्रिकेट एकेडमी को यह टारगेट आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट शेष रहते हुए मैच जीत लिया।
इस अवसर पर मौजूद खेल प्रेमियों और क्रिकेट दिग्गजों ने कहा कि जीत न केवल ट्रॉफी की होती है, बल्कि दिलों की भी होती है। मैच के इम्पैक्ट प्लेयर का अवार्ड कार्तिकेय वर्ष्णेय को मिला, जबकि संदीप तोमर को मन ऑफ़ थे मैच का अवार्ड दिया गया। फाइनल मैच के इस मुकाबले में सबसे अच्छे बैट्समैन का अवार्ड TNM एकेडमी के पीयुष को और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार 3S क्रिकेट एकेडमी के अक्ष सिंघल को मिला। टूर्नामेंट के ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ का ताज PR क्रिकेट एकेडमी के भास्कर को मिला।
अमेरिकन एडु ग्लोबल स्कूल के वाईस चेयरमैन विनीत सिंघल और प्राचार्या नेहा चौहान ने न केवल विजयी टीम को पुरस्कृत किया, बल्कि प्रतियोगिता की आयोजन टीम, ऑफिशियल्स, ग्राउंड्समैन, और रनर अप्स को भी सम्मानित किया।
वाईस चेयरमैन विनीत सिंघल ने बताया कि अमेरिकन एडु ग्लोबल स्कूल गाजियाबाद और दिल्ली कैपिटल्स की सहभागिता से यह क्रिकेट टूर्नामेंट मुमकिन हो पाया। इस टूर्नामेंट में 10 क्रिकेट अकादमियों ने हिस्सा लिया जो की हमारे लिए गौरवपूर्ण विषय है। हम आगे भी इस तरह के आयोजन करते रहेंगे।
प्राचार्य नेहा चौहान ने कहा कि प्रतियोगिता न केवल खिलाड़ियों के लिए एक मंच है, बल्कि उन्हें जीत की अहमियत और दिल जीतने की अनुभूति को भी समझाने का अवसर प्रदान करती है। यह गर्व की बात है कि उनके स्कूल के मैदान में इतने प्रतिभावान खिलाड़ी खेल रहे हैं और उम्मीद है कि यह खिलाड़ी भविष्य में देश का नाम रोशन करेंगे।