Khabarwala 24 News New Delhi: Anant Radhika 2nd Pre-Wedding देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की दूसरी प्री-वेडिंग सेरेमनी बुधवार 29 मई से शुरू होने वाली है। यह एक बेहद भव्य कार्यक्रम होगा जिसमें मेहमानों को इटली से सदर्न फ्रांस के बीच शानदार क्रूज का सफर करवाया जाएगा। अनंत-राधिका का दूसरा प्री-वेडिंग फंक्शन चार दिनों तक चलेगा जिसमें कुल 4380 किलोमीटर का सफर तय किया जाएगा।
इस खास शिप पर होगा फंक्शन का आयोजन (Anant Radhika 2nd Pre-Wedding)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिस क्रूज शिप पर यह दूसरा प्री-वेडिंग फंक्शन होने वाला है उसका नाम Celebrity Ascent है। यह एक बेहद लग्जरी क्रूज शिप है जिसमें फाइव स्टार रिसोर्ट जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इस क्रूज को फ्रांस की दिग्गज शिपबिल्डिंग कंपनी Chantiers de I’Atlantique Celebrity ने बनाया है।
इस शिप की कीमत करीब 90 करोड़ डॉलर यानी 7475 करोड़ रुपये है। शिप की लंबाई 327 मीटर और चौड़ाई 39 मीटर है। इसमें एक साथ 3950 यात्री सफर कर सकते हैं। इस शिप पर मेहमान लैप पूल, डॉट टब पूल, सुइट बेडरूम, ड्रेसिंग रूम, लिविंग एरिया और डाइनिंग एरिया जैसी कई फैसिलिटी का लुत्फ उठा सकते हैं।
जानिए इवेंट का पूरा शेड्यूल (Anant Radhika 2nd Pre-Wedding)
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस शानदार प्री-वेडिंग सेरेमनी की शुरुआत 29 मई को इटली के पालेर्मो पोर्ट से क्रूज के रवाना होने के साथ होगी। चार दिन तक चलने वाले इस फंक्शन के पहले दिन मेहमानों के लिए वेलकम लंच और स्टारी नाइट इवेंट का आयोजन किया जाएगा। वहीं दूसरे दिन सभी मेहमान के लिए रोम सिटी की खूबसूरती का लुत्फ उठा पाएंगे। इसके साथ ही क्रूज पर एक शानदार डिनर और टोगा पार्टी का आयोजन किया जाएगा। तीसरे दिन सभी मेहमान फ्रांस के कान्स शहर पहुंचेंगे और यहां भी फिर क्रूज पर शानदार पार्टी का आयोजन होगा। कार्यक्रम के चौथे यानी आखिरी दिन इटली के पोर्टोफिनो में मेहमान टूर आनंद लेंगे।
इनेंट में यह मेहमान होंगे शामिल (Anant Radhika 2nd Pre-Wedding)
अनंत-राधिका के दूसरे प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल होने के लिए देश से कई जानी-मानी हस्तियां इटली रवाना हो रही है। चार दिन तक चलने वाले इस फंक्शन में कुल 800 मेहमान शामिल होंगे, जिसमें 300 VVIP गेस्ट होंगे। इसमें बॉलीवुड के कई सेलेब्स के नाम भी शामिल हैं। लिस्ट में रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, शाहरुख खान, सलमान खान आदि जैसे कई दिग्गज एक्टर्स के नाम शामिल हैं।
शकीरा करेंगी परफॉर्म (Anant Radhika 2nd Pre-Wedding)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस प्री-वेडिंग फंक्शन में ग्लोबल पॉप स्टार शकीरा भी परफॉर्म कर सकती हैं। वह इस परफॉर्मेंस के लिए 10 से 15 करोड़ रुपये तक चार्ज कर रही हैं। इससे पहले जामनगर में हुए पहले प्री-वेडिंग फंक्शन में पॉप स्टार रिहाना ने परफॉर्म किया था।