Khabarwala 24 News New Delhi: Anant-Radhika pre wedding viral अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। कपल के प्री वेडिंग फंक्शन के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए। हालांकि, अंबानी के इस शानदार फंक्शन को लेकर सोशल मीडिया पर कई मीम्स भी बने। इन्हीं मीम्स की तरह अब सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के कॉलेज स्टूडेंट्स अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन में आए लोगों के लुक को कॉपी करते नजर आ रहे हैं। स्टूडेंट्स ने ये लुक कॉलेज के किसी फंक्शन के थीम वॉक में शोकेस किया था।
सस्ते में अंबानी का प्री वेडिंग (Anant-Radhika pre wedding viral)
सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी कॉलेज स्टूडेंट्स का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। इस वीडियो के लिए कैप्शन में लिखा था अंबानी की शादी, लेकिन सस्ते में। वायरल वीडियो में एक लड़का और लड़की अनंत और राधिका की मिमिक्री करते दिखें।
Akhter saeed, Medical and dental college.
This is the kind of progress liberals want to have. pic.twitter.com/Lw13Mou6pb
— Zarish k (@zarish_Kay) May 5, 2024
खान के स्टेज डांस की भी की मिमिक्री (Anant-Radhika pre wedding viral)
सिर्फ अनंत और राधिका ही नहीं स्टूडेंट्स ने नीता अंबानी और ईशा अंबानी के लुक और स्टाइल को कॉपी कर के रैम्प पर वॉक किया। सलमान, शाहरुख और आमिर के स्टेज डांस की भी की मिमिक्री। इतना ही नहीं लास्ट में एक लड़की ने ग्लोबल सिंगर रिहाना के परफॉरमेंस को भी कॉपी करने की कोशिश की ।
पसंद किया जा रहा वीडियो (Anant-Radhika pre wedding viral)
सोशल मीडिया पर अंबानी परिवार की प्री वेडिंग फंक्शन के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। अंबानी परिवार के इस सस्ते फंक्शन को महज 1000 रुपए खर्च कर के ऑर्गेनाइज किया गया है।