Khabarwala 24 News New Delhi : Anganwadi Workers Salary Hike दिवाली से पहले हरियाणा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए खुशखबरी है। शपथ ग्रहण समारोह से पहले प्रदेश की नायब सिंह सैनी सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय में बड़ी बढ़ोत्तरी का ऐलान किया है।
इस संबंध में महिला एवं बाल विभाग की ओर से सभी जिला कार्यक्रम एवं विकास परियोजना अधिकारियों को पत्र जारी किया गया है। राज्य सरकार के इस फैसले से इन कार्यकत्रियों का वेतन 750 रुपये से बढ़कर 14750 रुपये हो जाएगा। नई दरें 16 अगस्त 2024 से लागू होंगी, ऐसे में अगस्त सितंबर का एरियर भी मिलेगा।
कार्यकत्रियों और सहायिकाओं का बढ़ा वेतन (Anganwadi Workers Salary Hike)
इससे 23000 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और 21000 आंगनबाड़ी सहायिकाओं को लाभ मिलेगा। आपको बता दें कि सीएम सैनी ने अगस्त में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय बढ़ाने की घोषणा की थी, हालांकि उसके एक सप्ताह बाद ही राज्य में आचार संहिता लागू हो गई थी, लेकिन अब चुनाव संपन्न होने और भाजपा के दोबारा सत्ता में लौटने के बाद हरियाणा सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
महिला एवं बाल विकास विभाग के आदेशानुसार (Anganwadi Workers Salary Hike)
महिला एवं बाल विकास विभाग के आदेश के अनुसार 10 साल से अधिक अनुभव वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को फिलहाल 14 हजार मानदेय मिल रहा है। इसमें 750 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। बढ़े मानदेय के बाद इन्हें 14750 रुपए मिलेंगे। 10 वर्ष से कम अनुभव वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को अभी 12500 रुपए मानदेय मिल रहा है। 750 रुपए मानदेय बढ़ोत्तरी के बाद इन्हें अब 13250 रुपए मानदेय मिलेगा।
मिनी कार्यकत्रियों की कितनी बढ़ गई है सैलरी (Anganwadi Workers Salary Hike)
मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को अभी 12500 रुपए मानदेय दिया जा रहा है। इनके मानदेय में अब 750 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। अब इन्हें 13250 रुपए मानदेय मिलेगा। आंगनबाड़ी सहायिकाओं को अभी 7500 रुपए मानदेय दिया जा रहा है। इनके मानदेय में 400 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। अब इन्हें 7900 रुपए मानदेय मिलेगा। बढ़े मानदेय से प्रदेश की 23 हजार 486 आंगनबाड़ी कार्यकत्री, 489 मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री और 21 हजार 732 आंगनबाड़ी सहायिकाओं को फायदा होगा।