Khabarwala 24 News New Delhi : Aniket Verma IPL Debut 2025 अनिकेत वर्मा ने आईपीएल 2025 के पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया था। इसके बाद उन्होंने दिल्ली के खिलाफ भी अपनी ताकत साबित की। अनिकेत ने अपनी बैटिंग से फैंस का दिल जीत लिया। हैदराबाद के लिए अनिकेत वर्मा ने 41 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली। जिसकी बदौलत हैदराबाद ने 163 रन बनाए।
अनिकेत वर्मा का झांसी में हुआ जन्म (Aniket Verma IPL Debut 2025)
झांसी में जन्मे और मध्य प्रदेश से खेलने वाले अनिकेत ने सनराइजर्स हैदराबाद के स्काउट्स का ध्यान आकर्षित किया था। उन्होंने भोपाल लेपर्ड्स के लिए छह मैचों में 273 रन बनाए, जिसमें 41 गेंद पर 123 रन की पारी शमिल है। अपनी इस पारी में उन्होंने 13 छक्के लगाए थे। यही वजह है कि हैदराबाद ने उन्हें अपने साथ जोड़ने का मन बनाया और टीम का यह फैसला सही भी साबित हुआ।
छोटी उम्र में उठा था मां का साया (Aniket Verma IPL Debut 2025)
छोटे सी उम्र में अपनी मां को खोने के बाद उनके चाचा अमित वर्मा ने उन्हें सहारा दिया और क्रिकेट में उनकी निखार के लिए मार्गदर्शन किया। रेलवे यूथ क्रिकेट क्लब में नंदजीत सर और अंकुर एकेडमी में ज्योतिप्रकाश त्यागी से ट्रेनिंग लेने के बाद, उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से क्रिकेट में पहचान बनाई। अनिकेत अंडर-23 लेवल पर भी कमाल की बल्लेबाजी की थी। हैदराबाद ने ऑक्शन में अनिकेत को 30 लाख रुपये में रिटेन किया था।