Khabarwala 24 News Hapur: Anil Bajpai नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति दिल्ली( गृह मंत्रालय राजभाषा विभाग भारत सरकार) द्वारा यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के प्रशासनिक अधिकारी डा अनिल बाजपेई को हरियाणा में सम्मानित किया गया।यह सम्मान बाजपेई को गुरुग्राम स्थित पंजाब बैंक के प्रधान कार्यालय के एक ऑडिटोरियम में दिया गया।
क्या बोले अनिल बाजपेई (Anil Bajpai)
राजभाषा सदस्य सचिव एवं सहायक महाप्रबंधक ने कहा डा अनिल बाजपेई की कविताएं जहां एक ओर वीर रस से श्रोताओं में जोश भरती हैं । वहीं दूसरी ओर उनकी लेखनी हास्य व्यंग्य की ओर भी चलकर मुस्कराहट बिखेरने का भी कार्य करती है।
बाजपई को दी बधाई (Anil Bajpai)
बाजपेई की इस उपलब्धि पर यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के दिल्ली क्षेत्रीय कार्यालय 2 के उप महाप्रबंधक जी के बंसल,शाखा कार्यालय हापुड़ वरिष्ठ शाखा प्रबंधक प्रियंका त्यागी, सहायक शाखा प्रबंधक प्रमोद कुमार,वरिष्ठ सहायक धीरज शर्मा,नीरजा तिवारी,लता रानी,प्रीतम,सरदार बीरेंद्र सिंह,अमित ने बधाइयां प्रेषित करते हुए कहा कि यह हमारे कार्यालय के लिए गर्व और गौरव की बात है।एलायंस क्लब के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राकेश माहेश्वरी,विनोद गुप्ता,रविंद्र सिंघल,सिमरन गोयल,डा आराधना बाजपेई के साथ साथ अखिल भारतीय साहित्य परिषद, अखिल भारतीय साहित्यालोक,हिंदी प्रोत्साहन समिति के पदाधिकारियों ने भी बधाई प्रेषित की।