Khabarwala 24 News New Delhi: Animal फिल्म ‘एनिमल’ (Animal)इस समय बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर मूवी ने ओपनिंग डे पर कई फिल्मों के रिकॉर्ड ब्रेक किए हैं। रणबीर की ‘एनिमल’ 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म को क्रिटिक्स और फैंस के अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। तीन दिनों में फिल्म ने 200 करोड़ के कमाई पार कर ली है। रणबीर कपूर और बॉबी देओल की फिल्म को वीकेंड यानी संडे का जबरदस्त फायदा मिला है। जानिए फिल्म ने तीसरे दिन कितना कमाया।
‘एनिमल’ (Animal)में रणबीर कपूर की एक्टिंग की काफी चर्चा हो रही है। मूवी में अन्य कलाकारों की भी खूब चर्चा हो रही है। ‘एनिमल’ को ‘ए’ रेटिंग मिली है। मूवी में एक्शन के साथ कई रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी के बीच कई बोल्ड सीन्स भी आपको देखने को मिलेंगे। पहले और दूसरे दिन की धमाकेदार कमाई के बाद अब सबकी नजरें तीसरे दिन के कलेक्शन पर टिकी हैं। ‘एनिमल’ (Animal) ने रिलीज के दिन यानी ओपनिंग डे पर 63.8 करोड़ की कमाई कर कई रिकॉर्ड ब्रेक किए हैं। वहीं, वर्ल्डवाइड ‘एनिमल’ का पहले दिन का कलेक्शन 116 करोड़ रहा है। इसी के साथ ही रणबीर की इस फिल्म ने नॉन हॉलीडे पर सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। दूसरे दिन मूवी ने 66.27 करोड़ का बिजनेस किया, जिसमें हिंदी भाषा में 58.37 करोड़ कमाए।
सुनामी लेकर तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर आई ‘एनिमल’ (Animal)
तीसरे यानी संडे कलेक्शन की बात करें तो Sacnilk की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘एनिमल’ (Animal)ने संडे को 72.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ये अभी शुरुआती आंकड़े हैं। इसी के साथ ‘एनिमल’ का कुल कलेक्शन अब 202.57 करोड़ रुपये हो गया है। फाइल आंकड़ों के लिए आपको इंतजार करना पड़ेगा। आपको बता दें कि जवान के बाद रणबीर की एनिमल दूसरे दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।
नॉर्थ अमेरिका में सबसे बड़ी ओपनिंग (Animal)
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर निशित शॉ ने जानकारी दी कि ‘एनिमल’ (Animal)ने नॉर्थ अमेरिका में 2.78 मिलियन डॉलर का ओपनिंग कलेक्शन किया है। इसने सलमान खान की ‘टाइगर 3’ को पीछे छोड़ दिया है जिसने 1.91 मिलियन डॉलर का ओपनिग कलेक्शन किया था। ‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी फिल्में इस लिस्ट में और भी बाद में आती हैं। यूएस/कनाडा में ‘एनिमल’ का कलेक्शन 3 मिलियन डॉलर से ज्यादा हो चुका है। यह रणबीर की पांचवी फिल्म है जिसने यह कमाल किया है।
ऑस्ट्रेलिया में भी धमाल (Animal)
‘एनिमल’ (Animal)ने पहले दिन ऑस्ट्रेलिया में 533 हजार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर्स का बिजनेस किया। यह ऑस्ट्रेलिया में किसी बॉलीवुड फिल्म की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग है। इससे आगे सिर्फ ‘पठान’ है जिसने पहले दिन 566 हजार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर्स का कलेक्शन किया था। लेकिन पठान हॉलिडे पर रिलीज हुई थी और इसलिए बिना छुट्टी वाले मौके पर सबसे बड़ी ओपनिंग ‘एनिमल’ ((Animal))के नाम है।
ऑस्ट्रेलिया में ‘एनिमल’ ने दूसरे दिन की कमाई से एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो पहले कभी नहीं हुआ. शनिवार को रणबीर की फिल्म ने 702 हजार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर्स का कलेक्शन किया। किसी हिंदी फिल्म ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया में, एक दिन में 700 हजार डॉलर्स का आंकड़ा पार नहीं किया है। ‘एनिमल’ की कमाई बता रही है कि ओवरसीज मार्केट में भी ये रणबीर के लिए नई कामयाबी लेकर आएगी।