Khabarwala 24 News New Delhi : Animal Park साउथ के जाने-माने डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने कुछ वक्त पहले रणबीर कपूर और बॉबी देओल के साथ एनिमल जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी बनाई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस हिलाकर रख दिया था। इस फिल्म ने संदीप को बॉलीवुड में पहचान दी थी और रणबीर कपूर को मेगा स्टार के रूप में स्थापित किया। एनिमल की बम्पर सफलता के बाद रणबीर कपूर के फैंस एनिमल पार्क का इंतजार कर रहे हैं, जिसकी कहानी के बारे में कुछ-कुछ लोगों को एनिमल की एंडिंग से पता चला है।
कहानी के कुछ और पन्ने खोले (Animal Park)
डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने कोमल नाहटा से बात करते हुए एनिमल पार्क की कहानी के कुछ और पन्ने खोले हैं, जिसके अनुसार इस दफा रणबीर को गुंडों ही नहीं बल्कि पुलिस से भी दो-चार होना पड़ेगा। संदीप रेड्डी वांगा से कोमल नाहटा ने पूछा कि एनिमल में रणबीर कपूर हर जगह लोगों को मारते हुए घूम रहे थे लेकिन कहीं भी पुलिस नहीं थी।
कहानी में इन्वॉल्व नहीं किया (Animal Park)
लोगों ने इस बात पर सवाल खड़े किए थे, जिसका जवाब देते हुए संदीप ने कहा, ‘मैं एनिमल को बनाते समय सारी बाउंड्री खत्म कर देना चाहता था, इसलिए मैंने ऐसी कोई परेशानी रणबीर को नहीं दी, जिसकी वजह से कहानी पर ब्रेक लगता। फिल्म में पुलिस वही थी, जहां उसे होना चाहिए था। मैंने जानबूझकर उसे कहानी में इन्वॉल्व नहीं किया।’
पुलिस का भी सामना करेंगे (Animal Park)
संदीप रेड्डी वांगा ने एनिमल पार्क के बारे में बात करते हुए कहा है, ‘मेरी कहानी में एक सीबीआई ऑफिसर था, जो रणबीर के पीछे पड़ता है लेकिन मैंने वो किरदार जानबूझकर फिल्म में नहीं डाला। उस किरदार को मैं दूसरे भाग में डालूंगा। इस दफा रणबीर को गुंडों के साथ-साथ पुलिस का भी सामना करना पड़ेगा।
पहले रिलीज होने वाली फिल्म (Animal Park)
एनिमल पार्क में सीबीआई रणबीर कपूर के पीछे होगी, जिसकी वजह से कहानी में कई ट्विस्ट एंड टर्न्स होंगे।’ बताते चलें कि रणबीर कपूर इन दिनों लव एंड वॉर और रामायण जैसी फिल्मों में व्यस्त हैं, जो एनिमल पार्क से पहले रिलीज होंगी। इन फिल्मों के रिलीज होने के बाद रणबीर कपूर एनिमल पार्क लेकर दर्शकों के सामने होंगे।