Wednesday, December 25, 2024

Animal एनिमल का जारी है गदर, 14 वें दिन भी शानदार कमाई

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Animal बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की साल 2023 की तीसरी फिल्म डंकी 21 दिसंबर और प्रभास की सालार का 22 दिसंबर का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। लेकिन इससे पहले रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना की एनिमल की कमाई का तूफान बॉक्स ऑफिस पर छाया हुआ है? 14 दिनों में भारत और वर्ल्डवाइड एनिमल का कलेक्शन हर दिन बढ़ता जा रहा है। यहां तक कि आने वाले वीकेंड पर यह कमाई 1000 करोड़ की कमाई के और भी करीब पहुंच सकती है, जो काफी देखने लायक होगा।

एनिमल ने 14 वें दिन कितनी की इतनी कमाई (Animal)

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, एनिमल (Animal) ने 14 वें दिन यानी गुरुवार को 8.75 करोड़ की कमाई की है, इसके बाद भारत में एनिमल का कलेक्शन 476.84 करोड़ हो गया है। वहीं वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 780 करोड़ पार करने से छोड़ा दूर है। जबकि फिल्म का बजट केवल 100 करोड़ है।

यह भी पढ़े: Animal रणबीर कपूर की एनिमल हुई 450 करोड़ के पार, ‘दंगल’ और ‘गदर 2’ को 12 वें दिन चटाई धूल, जानिए फिल्म का कलेक्शन

अगर फिल्म Animal की 13 दिनों की कमाई की बात करें तो एनिमल ने पहले दिन 63.8 करोड़, दूसरे दिन 66.27, तीसरे दिन 71.46 करोड़, चौथे दिन 43.96 करोड़, पांचवे दिन 37.47 करोड़, छठे दिन 30.39 और सातवें दिन 24.23 करोड़ की कमाई की थी, जिसके चलते पहले हफ्ते का कलेक्शन 337.58 करोड़ हो गया है। वहीं आठवें दिन फिल्म Animal की कमाई 22.95 करोड़, नौंवे दिन 34.74 करोड़, दसवें दिन 36 करोड़, 11 वें दिन 13.85 करोड़, 12वें दिन 12.72 करोड़ और 13 वें दिन 10.25 करोड़ की कमाई की है।

Sam Bahadur
Sam Bahadur

सैम बहादुर भी मजबूती से टिकी 

विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी है। आपको बता दें कि ‘सैम बहादुर’ का निर्देशन राजी और तलवार जैसी फिल्में बना चुकी मेघना गुलजार ने किया है। फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन की बात करें तो सैम बहादुर ने पहले हफ्ते 38.8 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे हफ्ते में भी यह फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है।रुआती आकंड़ों के मुताबिक 14 वें दिन यानी दूसरे गुरुवार को ‘सैम बहादुर’ ने 1.75 करोड़ रुपये की कमाई की। इसी के साथ इस फिल्म का कुल कलेक्शन अब 64.90 करोड़ रुपये हो गया है। इस फिल्म में विक्की के अलावा सान्या मल्होत्रा, फातिमा सना शेख और मोहम्मद जीशान अयूब जैसे सितारे भी अहम रोल में नजर आए हैं।

Animal एनिमल का जारी है गदर, 14 वें दिन भी शानदार कमाई

add
add

Animal एनिमल का जारी है गदर, 14 वें दिन भी शानदार कमाई Animal एनिमल का जारी है गदर, 14 वें दिन भी शानदार कमाई Animal एनिमल का जारी है गदर, 14 वें दिन भी शानदार कमाई Animal एनिमल का जारी है गदर, 14 वें दिन भी शानदार कमाई Animal एनिमल का जारी है गदर, 14 वें दिन भी शानदार कमाई Animal एनिमल का जारी है गदर, 14 वें दिन भी शानदार कमाई Animal एनिमल का जारी है गदर, 14 वें दिन भी शानदार कमाई Animal एनिमल का जारी है गदर, 14 वें दिन भी शानदार कमाई Animal एनिमल का जारी है गदर, 14 वें दिन भी शानदार कमाई Animal एनिमल का जारी है गदर, 14 वें दिन भी शानदार कमाई Animal एनिमल का जारी है गदर, 14 वें दिन भी शानदार कमाई Animal एनिमल का जारी है गदर, 14 वें दिन भी शानदार कमाई Animal एनिमल का जारी है गदर, 14 वें दिन भी शानदार कमाई Animal एनिमल का जारी है गदर, 14 वें दिन भी शानदार कमाई Animal एनिमल का जारी है गदर, 14 वें दिन भी शानदार कमाई Animal एनिमल का जारी है गदर, 14 वें दिन भी शानदार कमाई

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles