Khabarwala 24 News New Delhi: animal’एनिमल’ का शोर तो रिलीज से पहले ही खूब हो चुका था। पहली बार गैंगस्टर के रूप में नजर आ रहे रणबीर को देखने के लिए फैन्स में बहुत तगड़ी एक्साइटमेंट थी। टीजर-ट्रेलर से ही फिल्म के लिए माहौल बन चुका था और इतना तय था कि ‘एनिमल’ के लिए फ्रैंस तैयार बैठे है। शुक्रवार को फिल्म थिएटर्स में रिलीज हुई और पहले ही दिन से इसने थिएटर्स में धाक जमानी शुरू कर दी है।
डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की ‘एनिमल'(animal) जिस अंदाज में रणबीर कपूर को स्क्रीन पर लेकर आई है, वैसा अभी तक कोई फिल्म नहीं कर पाई। इस एक्साइटमेंट से ही जनता का मूड इतना तैयार था कि फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू होते ही धड़ल्ले से टिकट बिकने शुरू हो गए। एडवांस बुकिंग से ही फिल्म ने 34 करोड़ रुपये से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन कर लिया था। ‘एनिमल’ को बड़ी ओपनिंग मिलनी तो तय थी, लेकिन फिल्म को उम्मीदों से भी काफी अच्छी ओपनिंग मिली है।
यह भी पढ़े: https://www.khabarwala24.com/salaar-trailer-trailer-of-prabhass-salaar-is-here-the-wait-is-over/
‘एनिमल’ (animal)का ओपनिंग कलेक्शन
रिपोर्ट्स के अनुमान बताते हैं कि ‘एनिमल’ ने पहले दिन 60 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया है। सैकनिल्क के अनुसार, ‘एनिमल’ ने पहले दिन करीब 61 करोड़ रुपये कमाए हैं। सिर्फ हिंदी वर्जन से ही फिल्म का कलेक्शन 50 करोड़ रुपये से ज्यादा होने का अनुमान है। तेलुगू इंडस्ट्री से शुरुआत करने वाले डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की घरेलू मार्केट से भी फिल्म को फायदा हुआ है और तेलुगू वर्जन ने 10 करोड़ रुपये की रेंज में कलेक्शन किया है। फाइनल कलेक्शन सामने आने पर आंकड़ों में बहुत जरा सा अंतर नजर आ सकता है, लेकिन फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन लगभग इसी रेंज में रहेगा।
animal ने ‘गदर 2’ और जवान को छोड़ा पीछे
रणबीर की ‘एनिमल’ ने इस साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज की है। इसने 40.10 करोड़ की ओपनिंग करने वाली ‘गदर 2’ और पहले दिन 44 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली ‘टाइगर 3’ के साथ-साथ शाहरुख खान की बड़ी फिल्म ‘पठान’ को भी पीछे छोड़ दिया है। शाहरुख खान की कमबैक फिल्म ‘पठान’ ने पहले दिन 57 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। ‘एनिमल’ का भारत में टोटल नेट कलेक्शन बड़े आराम से इससे ज्यादा होने वाला है। रणबीर के करियर में ये सबसे बड़ा ओपनिंग कलेक्शन है। इससे पहले रणबीर की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ थी, जिसने पहले दिन 36 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
‘एनिमल’ (animal)ने पहले ही दिन से बता दिया है कि इसके आगे बड़े-बड़े बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स छोटे पड़ने वाले हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि सोशल मीडिया पर जनता से मिल रहा सॉलिड रिस्पॉन्स, पहले वीकेंड में ‘एनिमल’ की कितनी कमाई करवाता है।