Anisio Jobim Prison Complex Khabarwala24News New Delhi : किसी भी अपराध को अंजाम देने के बाद अपराधी का आखिरी ठिकाना जेल ही होता है। जेल में कैदियों को इसलिए रखा जाता है, ताकि वह समाज को नुकसान न पहुंचा सकें और कैद में रहकर अपने जीवन की अहमियत को समझें। माना जाता है कि कैदियों को जेल में रखने पर शायद उनमें कुछ सुधार देखने को मिले और फिर से वह अपना अच्छा जीवन बिताए।
आइए हम आपको बताते हैं कि ब्राजील में एक जेल ऐसी है, जिसे अगर जहन्नुम कहा जाए तो गलत नहीं होगा। इस जेल को जहन्नुम कहने की भी कई वजहें हैं। ब्राजील की अनीसियो जोबिम जेल परिसर को ऐसे कैदखाने के तौर पर जाना जाता है, जहां दुनिया के कुछ सबसे खतरनाक कैदी सजा काट रहे हैं। इस जेल में मौजूद कैदी इतने खतरनाक हैं, जो हिंसा होने पर एक-दूसरे की आंखों और दिल को कच्चा खा जाते हैं।
बंद हैं खतरनाक कैदी
अनीसियो जोबिम जेल परिसर में बंद कैदियों में अधिकतर कैदी ड्रग्स सप्लाई करने वाले गैंग्स से जुड़े हुए हैं। ड्रग्स तस्करी गैंग्स से जुड़े कैदियों की अपने प्रतिद्वंद्वी गैंग्स के कैदियों से नहीं बनती है। इस वजह से अक्सर ही जेल में कैदियों के बीच धारदार हथियारों के साथ भिड़ंत होती रहती है। दो गैंग्स में होने वाली ये भिड़ंत इतनी खतरनाक हो जाती है कि किसी न किसी को अपनी जान गंवानी पड़ जाती है।
कैदियों ने जब खाया आंख और दिल
ब्राजील की इस जेल में 2017 में कुछ ऐसा हुआ, जिसने लोगों की रूह को अंदर से हिलाकर रख दिया। अनीसियो जोबिम जेल परिसर में पानी की कमी की वजह से न्यू ईयर के दिन दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया। इस जेल में दो बड़े अपराधी संगठनों Primeiro Comando da Capital (PCC) और Comando Vermelho (CV) के सदस्य कैद थे, जो पानी का बहाना बनाकर एक-दूसरे से भिड़ गए। जेल के अंदर हुए इस खून-खराबे में 56 लोगों की मौत हुई थी। बताया गया है कि जेल में हुई ये हिंसा इतनी खूनी थी कि जब कैदियों को बंद करके जांच की गई, तो करीब 40 लोगों का तो सिर्फ सिर बरामद हुआ था। इतना ही नहीं, बल्कि कैदियों ने एक-दूसरे को मौत के घाट उतारा और फिर कुछ कैदियों को मारे गए लोगों के आंख और दिल को खाने को कहा।