Annual Sports Khabarwala24 News Garhmukhteshwar (Hapur) (अमजद खान) : गढ़मुक्तेश्वर में शाहपुर रोड पर स्थित डीएम स्कूल में एनुअल स्पोर्ट्स प्रोग्राम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर क्रिकेटर जागृति आनंद और स्कूल के मैनेजमेंट डायरेक्टर राजेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।
डीएम स्कूल के मैनेजमेंट डायरेक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया है कि डीएम पब्लिक स्कूल ( देव मेमोरियल पब्लिक स्कूल) में प्रतियोगिता का आयोजन शुरू हुआ है। जिसमें छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जागृत आनंद एकेडमिक प्रमुख दिल्ली कैपिटल तथा विशिष्ट अतिथि नायब तहसीलदार पवन कुमार,राकेश शर्मा उप निरीक्षक यातायात विभाग के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रजनन तथा विद्यालय संस्थापक स्वर्गीय राजपाल चौधरी के चित्र पर माल्यार्पण करने के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुआ।
वार्षिक खेल आयोजन के उपलक्ष्य में कवि राजकुमार हिंदुस्तानी ने खेल से संबंधित कविता प्रस्तुत कर छात्रों को उत्साहित किया। विद्यालय प्रबंधक राजेंद्र चौधरी ने कहा कि खेल हमको शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूती प्रदान करते हैं इसलिए छात्रों को अधिकाधिक अवसर उपलब्ध कराना विद्यालय की प्राथमिकता है।
इन्होंने मारी बाजी (Annual Sports)
वार्षिक स्पोर्ट्स मीट-23 के प्रथम दिन अंडर-19 आयु बालक वर्ग में 100 मी दौड़ में उत्तम गिरि,तुषार त्यागी,लविश तंवर ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय,200 मीटर दौड़ में उत्तम गिरि,लविश तंवर,त्रिशांत राघव ने क्रमशः से प्रथम,द्वितीय,तृतीय,400मी. दौड़ में मनी त्यागी,सक्षम चौधरी,त्रिशांत राघव क्रमशः प्रथम,द्वितीय,तृतीय 800 मीटर दौड़ में मनी त्यागी,योगेंद्र,प्रिंस चौहान क्रमशः प्रथम,द्वितीय, तृतीय 1500 मीटर दौड़ में वंश सिंह,प्रशांत, मनीष क्रमशः प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान तथा 5000 मीटर दौड़ में वंश सिंह,तुषार शर्मा,लविश कुमार क्रमशः प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान पर रहे।
अंडर-19 बालक आयु वर्ग में चक्का फेंक में परमजीत सिंह,अंकित सिंह,तुषार ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं भाला फेक में सार्थक त्यागी,कल्पित शर्मा, चिराग चौहान प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे। 4×100 मीटर रिले दौड़ में त्रिशांत राघव, अंकित सिंह,तुषार त्यागी,लविश तंवर की चौकड़ी ने रिले में पहला स्थान प्राप्त किया।
छात्राओं ने किया शानदार प्रदर्शन (Annual Sports)
अंडर-19 बालिका आयु वर्ग में 100 मी दौड़ में माही शर्मा,वंशिका माही,अग्रवाल ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान 200 मीटर दौड़ में वंशिका,माही शर्मा,वंशिका अधाना ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय,तृतीय, 400 मीटर दौड़ में वंशिका, अधाना,खुशी चौहान,जिया संधू,800 मीटरदौड़ में प्रियंका,सुखजीत कौर,विशेषता संधू तथा 1500 मीटर दौड़ में प्रियंका,मानसी,सुखजीत कौर ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही 400 मीटर रिले दौड़ में वंशिका, माही शर्मा,स्वीटी,प्रियांशी की चौकड़ी ने रिले का गोल्ड मेडल अपने नाम किया। विद्यालय के कोच नवीन चौधरी ने बताया कि छात्रों को संपूर्ण प्रशिक्षण के साथ विशेषज्ञता के लिए विधिवत रूप से तैयार किया जा रहा
यह रहे मौजूद (Annual Sports)
इस अवसर पर पर विद्यालय उप प्रधानाचार्य युधिष्ठिर यादव,अशोक चौधरी, ब्रशिंग, शुभम शर्मा, ओमवीर सिंह, डॉक्टर दीपक शर्मा, पुष्पेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।