Khabarwala 24 News New Delhi: Anupam Kher राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद लोग रामलला के दर्शन के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। श्रद्धालुओं की भीड़ में अनुपम खेर भी मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचे थे। खास बात ये है कि दर्शन के लिए एक्टर सिक्योरिटी के साथ नहीं बल्कि भीड़ का हिस्सा बनकर गए हैं।
अनुपम खेर ने किए श्री राम के दर्शन (Anupam Kher)
प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ भारी तादाद में उमड़ी। उसी भीड़ में अनुपम खेर भी भगवान के दर्शन के लिए लिए शामिल हुए थे। मगर एक्टर मंदिर में दर्शन के लिए एक एक्टर नहीं बल्कि एक आम नागरिक की तरह शामिल हुए। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मंदिर से एक वीडियो शेयर किया है.।वीडियो में एक्टर खुद को पूरी तरह से ढंके नजर आ रहे हैं।
वीडियो कैप्शन में क्या लिखा (Anupam Kher)
एक्टर अनुपम खेर ने वीडियो एक कैप्शन में लिखा, कल मैं आमंत्रित अतिथि बनकर राम मंदिर गया था। पर आज सबके साथ चुपचाप मंदिर जाने का मन किया। भक्ति का ऐसा समंदर देखने को मिला कि हृदय गद गद हो उठा। लोगों का राम जी को देखने का उत्साह और भक्तिभाव देखते ही बन रहा था। जब मैं निकलने लगा तो एक भक्त हल्के से कान में बोला, भैया जी मुंह ढकने से कुछ नहीं होगा। राम लल्ला ने पहचान लिया।