Tuesday, April 29, 2025

Anushka Sharma and Virat Kohli का लंदन में सेटल होना बना था चर्चा का विषय, क्यों बनाया ठिकाना? माधुरी दीक्षित के पति ने किया रिवील

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Anushka Sharma and Virat Kohli का लंदन में सेटल होना काफी समय से चर्चा का विषय बना हुआ था। हाल ही में एक दिलचस्प खुलासा हुआ है कि आखिर अनुष्का और विराट ने देश छोड़ने का फैसला क्यों लिया। मशहूर अदाकारा माधुरी दीक्षित के पति और जाने-माने कार्डियक सर्जन डॉ श्रीराम नेने ने अपने एक इंटरव्यू में इस राज से पर्दा उठाया।

झलक पाने को बेताब फैंस (Anushka Sharma and Virat Kohli)

बी-टाउन के सबसे चर्चित जोड़ियों में शुमार अनुष्का और विराट साल 2024 से लंदन में रह रहे हैं। जहां अनुष्का का जलवा बॉलीवुड में कायम है, वहीं विराट का बल्ला क्रिकेट के मैदान पर आग उगलता रहा है। दोनों की जोड़ी ने जबसे विदेश में अपना ठिकाना बनाया है, तब से फैंस उनकी एक झलक पाने को बेताब हैं।

डॉ. नेने ने किया खुलासा (Anushka Sharma and Virat Kohli)

डॉ. नेने ने बताया कि अनुष्का और विराट की जिंदगी में पब्लिक की लगातार दखलअंदाजी एक बड़ी वजह रही। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि कपल अपनी उपलब्धियों का सुकून से जश्न नहीं मना पा रहे थे। हर कदम पर कैमरे और नजरों की निगरानी ने उनकी निजी जिंदगी को काफी हद तक प्रभावित कर दिया था।

फैंस का ध्यान आकर्षित (Anushka Sharma and Virat Kohli)

उन्होंने बातचीत में कहा कि लगातार फैंस का ध्यान आकर्षित होना किसी भी सेलेब्रिटी के लिए गर्व की बात है, लेकिन जब ये उनके निजी पलों में दखल देने लगे तो ये एक परेशानी बन जाती है। श्रीराम नेने ने उदाहरण देते हुए कहा कि कैसे एक आम डिनर या लंच भी ‘सेल्फी मोमेंट’ में तब्दील हो जाता है।

बच्चों के चलते लिया फैसला (Anushka Sharma and Virat Kohli)

उन्होंने ये भी जोड़ा कि अनुष्का और विराट अपने बच्चों को एक सामान्य और साधारण जीवन देना चाहते हैं। वो नहीं चाहते थे कि उनके बच्चे कैमरों और फैनफेयर के बीच बड़े हों, बल्कि वो चाहते थे कि उनके बच्चों का बचपन सुकून और सहजता में बीते।

फैमिली को नॉर्मल लाइफ (Anushka Sharma and Virat Kohli)

फैसले के पीछे अनुष्का और विराट की सोच साफ झलकती है कि वो अपनी फैमिली को प्राइवेसी और नॉर्मल लाइफ देना चाहते हैं। वहीं, श्रीराम नेने ने खुद भी माना कि एक सेलेब्रिटी के तौर पर लगातार पब्लिक अटेंशन का सामना करना आसान नहीं होता और ऐसे में लंदन जैसे शहर में रहना एक बेहतर विकल्प बन जाता है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles