Monday, December 23, 2024

APAAR ID Card अपार आईडी में रूचि नहीं दिखा रहे अभिभावक और स्कूल, सिर्फ 137 विद्यार्थियों की बनीं आईडी

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : APAAR ID Card केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर बनाने पर काम कर रहा है। जिसे अपार यानी ऑटोमेटेड परमानेंट अकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री के नाम से जाना जाएगा। हालांकि यह केंद्र सरकार की योजना है, लेकिन स्कूलों में उपरोक्त आईडी बनाने का कार्य गति नहीं पकड़ रहा है।

अब तक जिले में 2 लाख 23 हजार 278 विद्यार्थियों में से मात्र 137 विद्यार्थियों की आईडी बनाई जा सकी है। स्कूल संचालकों का कहना है इसको बनाने के लिए अभिभावकों की अनुमति जरूरी है। अभिभावकों बच्चों की आईडी बनाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं। ये आईडी प्री नर्सरी से लेकर अंतिम पढ़ाई तक एक ही रहेगी। ये आधार कार्ड से लिंक की जाएगी।

अधिकतर जिलों में योजना पर गंभीर नहीं (APAAR ID Card)

नई शिक्षा नीति के तहत इस योजना को लाया गया है। जिसे देशभर में लागू किया जाना है। देश में जैसे वन नेशन वन आईडी की चर्चा हो रही है। वैसे ही प्रदेश में निजी व सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए भी अपार आईडी बनाने का कार्य चल रहा है। प्रदेश में भी इस योजना की शुरूआत की गई है। इस आईडी को वन नेशन वन आईडी का भी नाम दिया गया है। प्रदेश के अधिकतर जिलों में इस योजना को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा।

जानिये… अपार आईडी में हर जानकारी (APAAR ID Card)

अपार आईडी एक तरह से विद्यार्थियों की एक ऐसी आईडी है, जिसमें बच्चों के नाम से लेकर उनके अभिभावकों तक की जानकारी होगी। इस आईडी को डिजिटल लॉकर से जोड़ा किया जाएगा। इसमें बच्चे का नाम, पता, कक्षा, रोल नंबर, उनके नंबर, डीएमसी, परीक्षा परिणाम, क्रेडिट स्कोर, अभिभावकों का नाम, कारोबार, घर का पता आदि की जानकारी दर्ज होगी। एक तरह से विद्यार्थी की हर प्रकार की निजी जानकारी होगी। इसकी जानकारी अपने आप बदलती रहेगी।

हर बच्चे का पूरा डाटा आईडी में होगा (APAAR ID Card)

कुछ लोग अभी भी इस बात से संशय में है कि आधार कार्ड और अपार आईडी एक ही चीज है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। आधार कार्ड हर एक नागरिक के भारत का मूल निवासी होने का प्रमाण है। जो पढ़े लिखे और गैर-शिक्षित सभी लोगों का बन सकता है। लेकिन अपार कार्ड सिर्फ विद्यार्थियों का बनता है। शिक्षा मंत्रालय की ये अच्छी पहल है। शिक्षा निदेशालय के निदेर्शानुसार सभी स्कूल मुखियाओं व संचालकों को आईडी बनवाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

– बूटा राम, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, सरसा।

सिर्फ 137 विद्यार्थियों की आईडी बनी (APAAR ID Card)

जिले में अभी सिर्फ 137 विद्यार्थियों की ही आईडी ही बन पाई है। विद्यार्थियों की आईडी बनाने के लिए अभिभावकों का सहमत होना जरूरी है। इसे गंभीरता से न लेने का मुख्य कारण अभिभावकों की अनुमति नहीं मिलना है, क्योंकि इस आईडी को बनाने के लिए अभिभावकों की अनुमति जरूरी है। अभिभावक आईडी नहीं बनाने के पीछे अलग-अलग कारण दे रहे हैं। जिले के अभिभावक अभी इस आईडी को बनाने की सहमति नहीं दे रहे हैं। जिसके कारण काम में देरी हो रही है।

– नीरज मक्कड़, प्रोग्रामर, सरसा।

अपार आईडी से अभिभावकों का डर (APAAR ID Card)

आधार कार्ड का डाटा जैसे लीक हो रहा है, अपार का भी हो सकता है। डाटा लीक हो गया तो बच्चे किस क्लास में कितने नंबर लेकर आते हैं, कैसा उनका व्यवहार है, टीचर ने उनका क्या फीडबैक दिया है, सब आएगा, जिससे उसका विश्लेषण करके मिसयूज किया जा सकता है। कंपनी बच्चों के व्यवहार को देखकर प्रोडक्ट या फिर वीडियो सोशल मीडिया कंटेंट उन्हें बेच सकते हैं। बच्चों के डाटा का मिसयूज करके उसे ब्लैकमेल किया जा सकता है।

अपार आईडी के हो सकते हैं ये लाभ (APAAR ID Card)

कार्ड धारक विद्यार्थियों को बस यात्रा में सब्सिडी

परीक्षाओं के लिए शुल्क देने में आसानी

विद्यार्थियों को सरकारी संग्रहालयों में निशुल्क प्रवेश

विद्यार्थियों को किताबें और स्टेशनरी पर भी छूट

मनोरंजन पार्कों और छात्रावास के लिए सब्सिडी

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles