Khabarwala 24 News New Delhi : Apple iphone 15 Discount Price एपल आईफोन 15 खरीदने का सोच रहे हैं? लेकिन बजट तैयार नहीं कर पा रहे तो डील आपके लिए बढ़िया साबित होगी। यहां हम आपको कुछ ऐसी डील्स के बारे में बताएंगे जिनमें आप सस्ते में आईफोन खरीद सकेंगे।
यही नहीं यहां पर आपको नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी मिल रहा है। जिसमें आपको मंथली केवल 2,976 रुपये की EMI ही भरनी पड़ेगी। ये डील्स आपको ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन-फ्लिपकार्ट पर मिल रही हैं। इसका मतलब आप घर बैठे सस्ते में आईफोन खरीद सकेंगे। इससे आपकी जेब पर भी ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।
iPhone 15 खरीदें 2,976 रुपये में? (Apple iphone 15 Discount Price)
वैसे तो आईफोन 15 की कीमत 79,900 रुपये है लेकिन आप इसे अमेजन-फ्लिपकार्ट से डिस्काउंट के साथ सस्ते में खरीद सकते हैं। इसके अलावा ये दोनों प्लेटफॉर्म आपको नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी दे रहे हैं। जिसमें आप ईएमआई पर आईफोन 15 खरीद सकते हैं। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर आईफोन 15 का 128जीबी वेरिएंट आपको 23 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 61,390 रुपये में मिल रहा है। वहीं अगर आप इसे फोन को ईएमआई पर खरीदते हैं तो इसके लिए बस आपको मंथली 2,976 रुपये की ईएमआई ही भरनी पड़ेगी। इस हिसाब से महंगे फोन को लेने पर आपकी जेब पर बोझ नहीं पड़ेगा।
Apple iPhone 15 पर क्या है डील? (Apple iphone 15 Discount Price)
अगर आप फ्लिपकार्ट से फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो ये आपको डिस्काउंट के साथ केवल 64,400 रुपये में मिल रहा है। अगर आप इसे 6 महीने के ईएमआई प्लान पर खरीदते हैं तो इसके लिए मंथली 10,734 रुपये ही खर्च आएगा। यहीं नहीं प्लेटफॉर्म आपको एक्सचेंज ऑफर, बैंक ऑफर्स और दूसरे डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है। जिनका फायदा अगर आप हासिल कर लेते हैं तो ये फोन आपको सस्ता लगेगा। ध्यान रखें कि अलग-अलग स्टोरेज वेरिेएंट और कलर मॉ़डल की कीमत अलग-अलग हो सकती है। आप चाहे तो अमेजन-फ्लिपकार्ट के बजाय क्रोमा या एपल की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं।