Khabarwala 24 News New Delhi : Apple ने वार्षिक डेवलपर्स सम्मेलन Apple WWDC 2024 में iOS 18 के नए अपडेट की घोषणा कर दी है। बेहतर होम स्क्रीन कस्टमाइजेशन, कंट्रोल सेंटर,मैसेज ऐप से लेकर एआई फीचर्स तक बहुत कुछ मिला है जिसके चलते कमाल होने वाला है। आइए नए अपडेट के फीचर्स के बारे में जानते हैं।
फेस आईडी (Apple WWDC 2024)
iOS 18 में प्राइवेसी बेहतर करने के लिए फेस आईडी से अलग-अलग ऐप को लॉक किया जा सकता है। ग्राउंडब्रेकिंग फीचर से iPhone 14 और iPhone 15 यूजर्स को सैटेलाइट तकनीक का उपयोग करके वाई-फाई या सेल सर्विस के बिना iMessages और SMS भेज सकते हैं।
मैसेज ऐप (Apple WWDC 2024)
मैसेज ऐप को भी बेहतर तरीके से अपडेट किया गया है। टैपबैक को रिडिजाइन किया गया है, जिससे इमोजी या स्टिकर रिप्लाई कर सकते हैं। भेजे जाने वाले मैसेज को भी शेड्यूल किया जा सकता है। इसके अलावा नए टेक्स्ट इफेक्ट , कई फॉर्मेटिंग ऑप्शन और भी बहुत कुछ अपडेट मिलेगा।
होम स्क्रीन (Apple WWDC 2024)
liOS 18 में ऐप आइकन के लिए नई थीम चुन सकते हैं और उसे अपने पसंद अनुसार कहीं भी अरेंज कर सकते हैं। होम स्क्रीन को कस्टमाइज करने के नए तरीके पेश किए गए हैं। डार्क मोड में आइकन का लुक स्वतः बदल जाएगा।
वॉलेट और Apple मैप्स (Apple WWDC 2024)
एपल मैप्स में ऑफलाइन सपोर्ट के साथ कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं। एपल वॉलेट में Apple Pay और एपल कैश के लिए टैप-टू-पे ऑनलाइन के लिए फीचर जोड़ा गया है। फोटो ऐप में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। जिससे फोटो लाइब्रेरी को मैनेज करना आसान होगा।
नया कंट्रोल सेंटर (Apple WWDC 2024)
कंट्रोल सेंटर को एक नई कंट्रोल गैलरी और मल्टीपेज लेआउट के साथ नया तरीके से पेश किया गया है। जिससे अपने पसंदीदा ऐप और कंट्रोल तक तेजी से काम कर सकते है। गेम मोड iPhone पर भी आ रहा है, जो गेमर्स के लिए शानदार फीचर साबित होगा।