Sunday, February 23, 2025

Aprilia RS 457 Bike देश का सबसे बड़ा बाइक अवॉर्ड जीता, रेस में पीछे छूटी हीरो, रॉयल एनफील्ड और बजाज

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Aprilia RS 457 Bike भारत में मोटरसाइकिल प्रेमियों के बीच अप्रिलिया RS 457 ने अपनी छाप छोड़ दी है। इसे देश के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार ‘इंडियन मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर 2025’ (IMOTY) से नवाजा गया। इस मुकाबले में दूसरे स्थान पर बजाज फ्रीडम और तीसरे स्थान पर हीरो एक्सट्रीम 125R रहीं। IMOTY पुरस्कार के लिए 10 मोटरसाइकिलों को फाइनल राउंड में जगह मिली। इन मोटरसाइकिलों में मॉडर्न-क्लासिक, स्पोर्ट्स बाइक, स्ट्रीट नेकेड और कम्यूटर सेगमेंट की बाइक्स शामिल थीं। इनमें से 400-500cc कैटेगरी की 5 मोटरसाइकिलें टॉप लिस्ट में थीं।

कैसे चुनी गई विजेता (Aprilia RS 457 Bike)

1-अप्रिलिया RS 457

2-बजाज फ्रीडम 125 NG04

3-बजाज पल्सर N125

4-बजाज पल्सर NS400Z

5-BSA गोल्ड स्टार 650

6-हीरो मावरिक 440

7-हीरो एक्सट्रीम 125R

8-रॉयल एनफील्ड बियर 650

9-रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450

10-ट्रायम्फ स्पीड T4

कैसा जीता खिताब (Aprilia RS 457 Bike)

अप्रिलिया RS 457 ने जजों का दिल जीतने के लिए हर पहलू पर खरा उतरने की कोशिश की। इस बाइक को खासतौर पर नीचे दिए गए मापदंडों पर परखा गया।

मूल्य के हिसाब से बेहतरीन फीचर्स: 4.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर यह बाइक सुपरस्पोर्ट्स मोटरसाइकिल सेगमेंट में सबसे बेस्ट है।

मॉडर्न टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस: इस बाइक का इंजन परफॉर्मेंस और एडवांस टेक्नोलॉजी इसे अन्य बाइक्स से अलग बनाती है।

सेगमेंट में बदलाव लाने वाला मॉडल: RS 457 ने मिड-सेगमेंट सुपरस्पोर्ट्स कैटेगरी को एक नई दिशा दी है।

उपभोक्ता अनुभव: इसके डिजाइन, इंजन क्षमता और ड्राइविंग अनुभव ने जूरी को प्रभावित किया।

अन्य बाइक पीछे (Aprilia RS 457 Bike)

बजाज फ्रीडम और हीरो एक्सट्रीम 125R जैसी बाइक्स ने शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन, परफॉर्मेंस, फीचर्स और कीमत के हिसाब से जूरी ने आंकलन किया, तो अप्रिलिया RS 457 को अधिकतम अंक मिले। ‘इंडियन मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर’ देश में मोटरसाइकिल निर्माताओं के लिए सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है। इसे देशभर के वरिष्ठ ऑटो पत्रकारों के एक पैनल द्वारा चुना जाता है। यह पुरस्कार उन मोटरसाइकिलों को दिया जाता है, जो भारतीय बाजार में गेम-चेंजर साबित होती हैं।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles