Khabarwala 24 News New Delhi : AR Rahman-Saira Banu Divorce फेमस म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान की पत्नी सायरा बानो ने अपने पति से अलग होने की घोषणा की है। दो दशकों से ज्यादा समय से मैरिड इस कपल ने आखिरकार अलग होने का फैसला ले लिया है।
मंगलवार रात को उन्होंने प्रेस को एक बयान जारी कर पुष्टि की कि वह ए आर रहमान से अलग हो रही हैं। यह जोड़ा 29 साल से शादीशुदा था। यह फैसला उनके रिश्ते में काफी इमोशनल तनाव के बाद आया है। एक-दूसरे के प्रति अपने गहरे प्यार के बावजूद, कपल ने पाया है कि तनाव और कठिनाइयों ने उनके बीच एक ऐसी खाई पैदा कर दी है जिसे कोई भी इस समय पाटने में सक्षम नहीं है।
जारी किया बयान (AR Rahman-Saira Banu Divorce)
बयान में कहा गया, सायरा ने इस बात पर जोर दिया कि उन्होंने यह फैसला दर्द और पीड़ा के कारण लिया है। सायरा इस कठिन समय में जनता से प्राइवेसी और समझदारी का आग्र करती हैं, क्योंकि वह अपने जीवन के इस कठिन दौर से गुजर रही हैं।
1995 में हुई थी शादी (AR Rahman-Saira Banu Divorce)
रहमान ने 1995 में सायरा से शादी की थी। दोनों की शादी अरेंज मैरिज थी। सिमी ग्रेवाल के साथ उनके चैट शो में बातचीत में रहमान ने खुलासा किया कि उनकी मां ने उनकी शादी उनसे तय की थी। उन्होंने कबूल किया कि उनके पास दुल्हन खोजने के लिए समय नहीं था, इसलिए उन्होंने अरेंज मैरिज का ऑप्शन चुना।
मां ने ढूंढ़ी थी दुल्हन (AR Rahman-Saira Banu Divorce)
रहमान ने कहा था- ईमानदारी से कहूं तो मेरे पास दुल्हन की तलाश करने का समय नहीं था। मैं बॉम्बे में फिल्में कर रहा था, इसलिए मैं उसमें बहुत व्यस्त था लेकिन, मुझे पता था कि मेरे लिए शादी करने का यही सही समय है। मैं 29 साल का था और मैंने अपनी मां से कहा-मेरे लिए दुल्हन ढूंढ़ो।
कपल के हैं तीन बच्चे (AR Rahman-Saira Banu Divorce)
रहमान ने आगे कहा कि उन्होंने अपनी मां से एक ‘सरल’ महिला ढूंढ़ने के लिए कहा “जो मुझे ज्यादा परेशानी न दे ताकि मैं अपना म्यूजिक जारी रख सकूं और उम्मीद करता हूं कि वो मुझे इंस्पायर करेगी। इस कपल के तीन बच्चे हैं – दो बेटियां, खतीजा और रहीमा और एक बेटा जिसका नाम अमीन रहमान है।